नवादा में दहेज़ के लोभ में महिला की गला दबाकर:6 महीना पहले घर से निकली थी डोली, घर पहुंची अर्थी; ससुराल वाले फरार

नवादा2 महीने पहले

नवादा में दहेज के ख़ातिर एक महिला की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। बता दे किया मामला मंगलवार का है जहां अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव में विवाहिता की गला दबाकर हत्या कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं। वही मौत की जानकारी जैसे ही मंगलवार को लड़की के पिता को मिला तो पुलिस को सूचना देते हुए पचरुखी गांव पहुंचे जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया है। वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर गांव के निवासी मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया है कि किशोरी प्रसाद की 20 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी की शादी अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचरुखी गांव के निवासी राजेंद्र प्रसाद का पुत्र सुदामा कुमार से हिंदू रीति रिवाज के साथ 14 मई 2022 को संपन्न हुआ था शादी काफी धूमधाम से किया गया था। लेकिन मंगलवार को दहेज के खातिर इन दरिंदों ने मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर घर छोड़कर फरार हो गए हैं। उन्होंने कहा कि 5 लोगों के विरोध मामला को दर्ज कराया गया है। उन्होंने कहा कि अक्सर ससुराल वाले पैसा की मांग करते थे कभी गाड़ी तो कभी पैसा, हम लोगों के द्वारा एक बाइक भी एक महीना पहले खरीद कर दिया गया था और शुक्रवार को भी ₹25000 की मांग की गई थी तो हम लोगों के द्वारा दिया गया था। लेकिन अंत में आकर मंगलवार को मेरी बहन की गला दबाकर हत्या कर सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए हैं। मेरी बहन की हत्या दहेज के ख़ातिर ही किया गया है। शादी का 6 महीना में ही बहन की हत्या कर दी जा सहित ससुराल वाले फरार हो गए हैं। इस पूरे मामले पर अकबरपुर थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया गया है।

खबरें और भी हैं...