वारिसलीगंज खरांठ पथ पर सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर ग्रामीण 60 वर्षीय रामाधीन सिंह की मौत हो गई है। बाद में मंगलवार की सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त सड़क को दरियापुर गांव के पास चार घंटा से अधिक समय तक जाम रखा। जाम स्थल पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार श्री सिंह खेतों में कार्य कर देर शाम घर लौट रहे थे। तभी नवादा के तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ सहित बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर गिर गए। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से वारिसलीगंज पीएससी लाया गया। जहां गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ तथा अज्ञात बाइक सवार को पावापुरी रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान अधेड़ की मौत हो गई। मौत से आक्रोशित परिजनों द्वारा मंगलवार की सुबह मृतक का शव वारिसलीगंज खराट पथ पर रखकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना बाद पहुंची वारिसलीगंज पुलिस व स्थानीय अधिकारियों द्वारा समझाने बुझाने तथा मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ के तहत 20 हजार राजस्व अधिकारी अमित कुमार द्वारा देने तथा आपदा की राशि दिलाने में मदद का भरोसा बाद जाम हटा दिया तथा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.