4 Pairs Of Special MEMU Trains Will Start From 16 July; Passengers Train Start After Second Corana Wave; Bihar Train Latest News
लोकल ट्रेनों से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर:16 जुलाई से मुजफ्फरपुर और दरभंगा से शुरू होगी 4 जोड़ी स्पेशल मेमू ट्रेने, पटना आने-जाने में होगी आसानी
पटना2 वर्ष पहले
कॉपी लिंक
सांकेतिक तस्वीर।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप का काफी हद तक कम हो चुका है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे बंद किए गए पैसेंजर्स ट्रेनों को चलाने को लेकर फिर से हरकत में आ गई है। जिन स्पेशल पैसेंजर्स ट्रेनों को कोरोना बढ़ते संक्रमण की वजह से रोक दिया गया था, उन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को फिर से शुरू किया जा रहा है। अच्छी खबर अब उन पैसेंजर्स के लिए है, जिन्हें लोकल ट्रेनों के चलने का इंतजार था।
16 जुलाई से पूर्व मध्य रेलवे 4 जोड़ी स्पेशल मेमू पैसेंजर ट्रेनों का परिचान शुरू करने जा रही है। जिसमें मुजफ्फरपुर से पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन, नरकटियागंज, समस्तीपुर और दरभंगा से पाटलिपुत्रा स्टेशन के बीच चलने वाली स्पेशल मेमू ट्रेनें शामिल है। CPRO राजेश कुमार के अनुसार बुधवार से ही पटना-गया, पटना से पंडित दिनदयाल उपाध्याय जंक्शन और आरा के बीच 3 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को शुरू किया जा चुका है।
16 जुलाई से इन स्पेशल ट्रेनों का शुरू हो रहा है परिचालन
05255 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से समस्तीपुर से प्रतिदिन 06.33 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर जं. पहुंचेगी ।
05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी ।
05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से नरकटियागंज से प्रतिदिन 09.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 14.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 08.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 11.08 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।
05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 20.05 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 22.30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी ।
05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल 16.07.2021 से पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 11.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।
05265 दरभंगा- पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल 17.07.2021 से दरभंगा से प्रतिदिन 11.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी ।