राजद के साथ सभी लेफ्ट पार्टियों का बिहार-बंद को समर्थन:जगदानंद सिंह ने कहा- अग्निपथ से देश कमजोर होगा, सरकार जल्द वापस ले

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
प्रेस कांफ्रेस करते राजद, माले, सीपीआई और सीपीआई एम के नेता - Dainik Bhaskar
प्रेस कांफ्रेस करते राजद, माले, सीपीआई और सीपीआई एम के नेता

अग्निपथ योजना के विरोध में आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून को बिहार बंद का आह्वान किया है। अब इसे राजद ने भी अपना समर्थन दे दिया है। राजद कार्यालय में राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ माले के राज्य सचिव कुणाल, केडी यादव, अभ्युदय, सीपीआई एम के अरुण मिश्रा, सीपीआई नेता इंदुभूषण, राजद के महासचिव आलोक मेहता, प्रवक्ता शक्ति यादव आदि मौजूद रहे। राजद के समर्थन के बाद बंद का स्वरूप और ज्यादा व्यापक हो जाएगा।

अग्निपथ से देश कमजोर होगा, योजना वापस ले सरकार

इस अवस पर जगदानंद सिंह ने कहा कि पूरे देश के साथ-साथ बिहार में भी विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। बिहार की सभी विपक्षी राजनीतिक दल छात्रों के समर्थन में उतर गई है। महागठबंधन ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर छात्रों के समर्थन में18 जून यानी शनिवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना छात्रों के भविष्य को अधर में ले जाने वाली है। सेना में गरीब परिवार के बच्चे जाते हैं। जब छात्र अभ्यर्थी सेना में भर्ती होंगे और सेना का प्रशिक्षण लेंगे तब तक उन्हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा और बेरोजगार होकर सड़कों पर आ जाएंगे। यह जवानों को बेरोजगार बनाने की अभूतपूर्व योजना है। नौजवानों से अपील है शांतिपूर्ण प्रदर्शन कीजिए। नौजवान धैर्यपूर्वक अपनी बात रखें। केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना वापस लेना होगा। अग्निपथ से राष्ट्र कमजोर होगा।