रोहिणी बोलीं- RCP के भ्रष्टाचार के धुल जाएंगे सारे दाग:बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को बता रहे हैं उनकी औकात

पटना10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह पर जदयू द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्या ने ट्वीट कर निशाना साधा। रोहिणी ने लिखा कि 'इनके भी भ्रष्टाचार के धुल जाएंगे सारे दाग बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को बता रहे हैं उनकी औकात।'

रोहिणी ने दूसरे ट्वीट में लिखा- 'बिहार की जनता रह गई दंग आरसीपी सिंह की लूट की तथा सुन अनंत...।' रोहिणी ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा, लिखा- 'आरसीपी टैक्स की महिमा अपरंपार है! खून चूस-चूस कर जमा किया यह भंडार।'

बता दें दो दिन में लालू परिवार से लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव या मीसा भारती में से किसी की प्रतिक्रिया आरसीपी सिंह मामले पर नहीं आई। लालू प्रसाद की विदेश में रहने वाली बेटी ही इस मामले पर मुखर दिखी। लालू परिवार के अंदर से सबसे पहली प्रतिक्रिया रोहिणी की ही आई।

रोहिणी ने लिखा कि 'इनके भी भ्रष्टाचार के धुल जाएंगे सारे दाग बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को बता रहे हैं उनकी औकात।'
रोहिणी ने लिखा कि 'इनके भी भ्रष्टाचार के धुल जाएंगे सारे दाग बीजेपी के इशारे पर नीतीश कुमार को बता रहे हैं उनकी औकात।'

RCP सिंह का JDU से इस्तीफा: कहा- नीतीश 7 जन्म में नहीं बनेंगे PM, पार्टी ने संपत्ति को लेकर जवाब मांगा था

आरसीपी की संपत्ति की जांच सही से हो तो गाज नीतीश कुमार तक जाएगी- कांग्रेस

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी की तहकीकात केवल विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए है। सत्ता में शामिल भ्रष्ट नेताओं के खिलाफ यह एक कदम नहीं बढ़ाती। कहा कि जदयू को तोड़ने के लिए भाजपा के बनाए फुलप्रूफ प्लान पर जदयू नेता क्लीन बोल्ड होने लगे हैं।

कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी की तहकीकात केवल विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए है।
कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी की तहकीकात केवल विपक्ष के नेताओं को परेशान करने के लिए है।

आरसीपी सिंह को ठिकाने लगाने के बहाने जदयू नेताओं ने अपने ही दल के फर्जी आडंबर वाले ईमानदारी का चोला उतारकर रख दिया है। पीएम मोदी को स्पष्ट करना चाहिए कि उनके मंत्रिमंडल में कितने ऐसे दागदार नेता मंत्री बने हुए हैं क्योंकि आरसीपी सिंह उनके दुलरुआ मंत्रियों में से एक रहे हैं। राजेश राठौर ने कहा कि यदि आरसीपी की संपत्ति की जांच सही से हो जाए तो इसकी गाज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तक जाएगी।

खबरें और भी हैं...