पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महागठबंधन में आने का न्यौता दिया था और तेजस्वी यादव ने इससे सीधा इनकार कर दिया था। तो, अब नए बिहार प्रभारी का क्या स्टैंड होगा? यह सवाल भास्कर ने पूछा भक्त चरण दास से, तो वह तुरंत बोल उठे- कौन दे रहा है न्यौता? बाईं तरफ प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा तो चुप रहे, लेकिन फंस रहे थे दाईं ओर बैठे विधायक दल के नेता अजीत शर्मा। एक पल सकपकाए और फिर कहा- न्यौता नहीं दिया, मैंने कहा ‘सेक्युलर’…। और, इसी शब्द को लेकर भक्त चरण दास ने बात आगे बढ़ाई। इस विशेष बातचीत में बिहार प्रभारी ने कहीं नो कमेंट कहा तो कहीं अपने ही नेता को बाहरी करार दिया। पूरी बातचीत यहां देखें-
भास्कर : बिहार आने से पहले यहां के संदर्भ में क्या कुछ जानकारी मिली है?
भक्त चरण दास : बिहार आने से पहले प्रदेश के पूर्व प्रभारी एवं कई वरिष्ठ नेताओं से मैंने बात की है। यहां के संदर्भ में मुझे पूरी जानकारी है।
भास्कर : प्रदेश कांग्रेस में टूट की बात कही जा रही है, इस पर क्या कहना है?
भक्त चरण दास : कौन कांग्रेस में टूट की बात कर रहा है। ऐसी बातें बाहर से आ रही होंगी, कांग्रेस में कोई नहीं बोल रहा है। पार्टी में टूट की कोई संभावना नहीं है।
भास्कर : आपकी पार्टी के नेता नीतीश को महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दे रहे हैं, इस पर क्या कहेंगे?
भक्त चरण दास : मुझे तो मालूम नहीं है कि कौन न्यौता दे रहा है। इसका संदर्भ अलग हो सकता है। सेक्युलर ताकतों की एकजुटता की आज राष्ट्रीय स्तर पर जरूरत है। तेजस्वी यादव हमारे गठबंधन के पार्टनर हैं। बिना उनसे मिले कोई बात कह ही नहीं सकता।
भास्कर : राजद ने कहा था कि बिहार चुनाव में कांग्रेस ने ज्यादा सीटें ले लीं, इसलिए हारे?
भक्त चरण दास : इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। मैं चुनाव में जीते हुए विधायकों और हारे हुए प्रत्याशियों से मुलाकात करने वाला हूं। सबसे मिलकर बात करूंगा, इसके बाद ही कोई टिप्पणी करूंगा।
भास्कर : आपके आने पर प्रदेश कांग्रेस में क्या बदलाव दिखेगा?
भक्त चरण दास : बिहार कांग्रेस में अब जमीन-आसमान का अंतर दिखेगा। कांग्रेस पूरी तरह से संगठित होगी। राजनीतिक मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी। प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह से संगठित होकर उभरेगा।
भास्कर : कार्यकर्ताओं को क्या संदेश देना चाहेंगे?
भक्त चरण दास : कार्यकर्ता अपने स्वाभिमान के साथ काम करें। संगठित रहें, इसी से पार्टी को और मजबूती मिलेगी।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां आपके स्वाभिमान और आत्म बल को बढ़ाने में भरपूर योगदान दे रहे हैं। काम के प्रति समर्पण आपको नई उपलब्धियां हासिल करवाएगा। तथा कर्म और पुरुषार्थ के माध्यम से आप बेहतरीन सफलता...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.