RRB-NTPC परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी से नाराज छात्र संगठनों के साथ-साथ राजनीतिक दलों ने आज शुक्रवार को बिहार बंद किया। सुबह से ही पूरे राज्य में गहमागहमी रही। रेलवे अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार की 7 राजनीतिक पार्टियों RJD, कांग्रेस, JAP, CPI, CPM, CPI-ML और VIP के कार्यकर्ता सड़क पर थे। दरभंगा में RJD कार्यकर्ताओं ने बिहार संपर्क क्रांति को रोक दिया। वहीं, भागलपुर और सुपौल में JAP कार्यकर्ताओं ने ट्रेनों को रोका। पटना के डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव की पार्टी JAP के कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई। वहीं, नई दिल्ली के रेल भवन के सामने भी SFI (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्यों ने UP और बिहार पुलिस की बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन किया।
वहीं, वैशाली के हाजीपुर नगर के रामशीष चौक पर महुआ के RJD विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सड़क पर आगजनी कर जाम कर दिया। उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, हाजीपुर-छपरा, हाजीपुर-समस्तीपुर समेत अन्य मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम के कारण आवागमन ठप हो गया। जहानाबाद में प्रदर्शन के लिए क्रेन को ही सड़क पर रख दिया गया। जबकि, पटना, मुजफ्फरपुर, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज में भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
इससे पहले JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गुरुवार देर रात कहा है, 'होनहारों को गढ़ने वाले शिक्षकों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को रेलवे और पुलिस अविलंब वापस ले।' उन्होंने उग्र छात्रों से शांति की अपील भी की।
बिहार में बंद LIVE अपडेट्स
पटना में 2.5 हजार जवान तैनात
पुलिस-प्रशासन ने भी टर्मिनल और भिखना पहाड़ी में हुए बवाल को ध्यान में रखते हुए बंद को असफल कराने की पूरी प्लानिंग की। बंद को देखते हुए पटना समेत जिले में करीब ढाई हजार सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। शहर के हर चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, सरकारी भवनों से लेकर स्मारकों के आसपास पुलिस तैनात है। पुलिस का सबसे अधिक फोकस डाक बंगला चौराहा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, न्यू और ओल्ड बाइपास, पटना जंक्शन का इलाका, सचिवालय हॉल्ट, अशोक राजपथ और बारीपथ पर रहेगा, जहां छात्रों के हॉस्टल हैं।
छोटे स्टेशनों पर भी रेल पुलिस बल की तैनाती
रेल पुलिस भी पटना जंक्शन, राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहब, दानापुर से लेकर आरा, बक्सर, गया समेत अन्य स्टेशनों पर तैनात रहेंगे। रेल पुलिस RPF व जिला पुलिस के संपर्क में रहेगी। रेल SP पीके मंडल ने बताया कि पटना रेल जिले के हर छोटे-बड़े स्टेशनों पर पुलिस तैनात थे।
आंदोलन के कारण बदले रूट से चलेंगी ये ट्रेनें
भोपाल में विरोध प्रदर्शन
NTPC रेलवे परीक्षा में धांधली का विरोध कर रहे छात्रों पर बिहार और यूपी में हुए लाठीचार्ज के विरोध में भोपाल में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इनकी पुलिस से झड़प भी हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.