पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने राज्य में जारी शीतलहर को देखते हुए इंटर के परीक्षार्थियों को जूता मोजा पहनकर आने की छूट दे दी है। इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी। इससे पहले बिहार बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होनेवाले परीक्षार्थियों के लिए जूता मोजा पहनकर आने पर रोक लगाई थी। पिछले 2 सालों से बिहार बोर्ड ने परीक्षा में जूता मोजा पहनकर आने पर रोक लगाया हुआ था। लेकिन पिछले कई दिनों से जारी भीषण ठंड की वजह से इस नियम में परिवर्तन किया गया है। बोर्ड ने कहा है कि सिर्फ इस साल के लिए ही यह नियम बदला गया है।
बीमार हो सकते थे परीक्षार्थी
दैनिक भास्कर ने परीक्षार्थियों से बिना जूता-मोजा के सेंटर पर आने को लेकर बातचीत की थी। उनका कहना था कि इस ठंड और कोरोना काल में नियम बदलना चाहिए था। जूता और मोजा उतार कर परीक्षा देना बीमारी को दावत देने जैसा है। अगर घर से परीक्षा केंद्र की दूरी अधिक है, तो परीक्षार्थियों को वहां ठहरना होगा, अगर कम दूरी है तो घर से सुबह ही निकल जाना होगा। अगर घर से बिना जूता-मोजा के निकलते हैं तो रास्ते में ठंड से हालत खराब हो जाएगी। अगर जूता मोजा पहन कर जाते हैं तो केंद्र पर उतारने के बाद नंगे पांव परीक्षा में बैठना होगा। दोनों स्थितियों में परीक्षार्थियों को बीमार होने का खतरा बना रहेगा।
परीक्षा हॉल में भी लग सकती थी ठंड
परीक्षा हॉल में इस बार परीक्षार्थियों की संख्या भी कम होगी। यहां अधिकतर स्कूलों में खिड़की-दरवाजों की स्थिति ठीक नहीं होती है। बच्चे जब हॉल में प्रवेश करेंगे, उस समय का तापमान काफी कम होगा। ऐसे में इस दौरान बिना जूता और मौजा के बच्चे रहते तो ठंड लगने की संभावना अधिक होती।
इस बार की परीक्षा बड़ी चुनौती
कोरोना संक्रमण के बीच इस साल इंटरमीडिएट और मैट्रिक परीक्षा बोर्ड के लिए बड़ी चुनौती है। कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना केंद्र व्यवस्थापक के लिए आसान नहीं होगा। एक बेंच पर दो बच्चों के बीच 2 गज की दूरी तो मेंटेन हो जाएगी, लेकिन आगे-पीछे बैठने वाले परीक्षार्थियों की दूरी मेंटेन की गई तो फिर सेंटर में कमरे कम पड़ जाएंगे। इतना ही नहीं अधिक तापमान वाले बच्चों को अलग कमरे में बैठने की भी व्यवस्था करनी है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के गणित को हल करना परीक्षा केंद्रों के लिए मुश्किल होगा। परीक्षा केंद्रों पर अधिक कमरों की व्यवस्था करनी होगी।
पॉजिटिव- किसी भी लक्ष्य को अपने परिश्रम द्वारा हासिल करने में सक्षम रहेंगे। तथा ऊर्जा और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिन व्यतीत होगा। किसी शुभचिंतक का आशीर्वाद तथा शुभकामनाएं आपके लिए वरदान साबित होंगी। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.