पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7602 हो गई है। रविवार को 99 नए मरीज मिले और 264 स्वस्थ होकर घर लौटे। राज्य में अब तक 51 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है कि बाहर से आए 4800 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह कुल संक्रमितों का 64 प्रतिशत है।
99 नए मरीजों में दरभंगा में 32, समस्तीपुर में 18, बांका-भागलपुर में 9-9, पटना-रोहतास में 5-5, सीवान में 4, नवादा-किशनगंज में 3-3, भोजपुर-मधेपुरा-मुंगेर-पश्चिम चंपारण में 2-2 और नालंदा-जहानाबाद-वैशाली में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है।
राज्य में 7602 संक्रमित: पटना 359, बेगूसराय 347, भागलपुर 348, मधुबनी 325, रोहतास 309, सीवान 329, खगड़िया 296, मुंगेर 287, पूर्णिया 255, कटिहार 237, जहानाबाद 217, गोपालगंज 210, दरभंगा 216, बक्सर, मुजफ्फरपुर और नवादा में 200-200, समस्तीपुर 211, बांका 202, सारण 183, सुपौल 187, नालंदा 164, पू. चंपारण 163, गया 162, भोजपुर 150, कैमूर 148 मधेपुरा 152, औरंगाबाद 167, सहरसा 134, किशनगंज 132, शेखपुरा 130, वैशाली 127, प. चंपारण 125, सीतामढ़ी 121, अररिया 103, लखीसराय 84, अरवल 81, शिवहर 74 और जमुई में 55 संक्रमित मिले।
5631 मरीज स्वस्थ, रिकवरी रेट 74%
बिहार में अब तक 5631 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। राज्य का रिकवरी रेट 74.07 प्रतिशत पहुंच गया है। यह अब तक का सबसे ज्यादा रिकवरी रेट है। तीन मई के पहले रिकवरी रेट 54 प्रतिशत तक पहुंच गया था लेकिन प्रवासी मजदूरों के लौटने के बाद यह गिरकर 26 प्रतिशत तक आ गया था। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी और राज्य का रिकवरी रेट बढ़ने लगा। जून के पहले हफ्ते से राज्य का रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा।
अब 5 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच
बिहार में शुरूआती दौर में हर रोज 700 से 800 सैंपल की जांच हो रही थी। धीरे-धीरे यह संख्या बढ़कर तीन हजार के पार पहुंच गई। अब हर रोज साढ़े पांच हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हो रही है। पिछले 24 घंटे में 5586 सैंपल की जांच हुई। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का कहना है कि हमारा लक्ष्य है कि जल्द से जल्द सैंपल जांच 10 हजार तक पहुंचाई जाए। राज्य के सभी जिलों में कोरोना सैंपल की जांच हो रही है। अब तक एक लाख 51 हजार 148 सैंपल की जांच हो चुकी है।
50 की मौत: सारण में 4, नवादा, दरभंगा, वैशाली, जहानाबाद, बेगूसराय और खगड़िया में 3-3 और नालंदा, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, पटना, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, गया, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।
पॉजिटिव- आपकी सकारात्मक और संतुलित सोच द्वारा कुछ समय से चल रही परेशानियों का हल निकलेगा। आप एक नई ऊर्जा के साथ अपने कार्यों के प्रति ध्यान केंद्रित कर पाएंगे। अगर किसी कोर्ट केस संबंधी कार्यवाही चल र...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.