बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है। 24 घंटे में राज्य भर में 7870 नए मामले आए हैं। इनमें पटना का आंकड़ा डराने वाला है। सिर्फ पटना में 24 घंटे में 1898 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सबसे चिंता की बात यह है कि रिकवरी रेट कम हो गया है। शनिवार को पटना के NMCH में 2 महिला और एक पुरुष मरीज की मौत हो गई। दोनों महिलाओं की उम्र 60 और 48 वर्ष थी जबकि पुरुष मरीज की उम्र 55 साल थी। तीनों पटना के विभिन्न इलाकों के रहने वाले थे। AIMS पटना में भी दो की मौत हुई है।
शनिवार को कोरोना की भयावहता को देखते हुए राज्यपाल फागू चौहान के नेतृत्व में ढाई घंटे तक सर्वदलीय बैठक चली। राजभवन सचिवालय में VC के जरिए बैठक हो रही थी। बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार को 30 सुझाव दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में सरकार पूरी तरह से फेल है। किसी को मुंह दिखाने लायक भी नहीं है। उधर, बांका में एक ASI की कोरोना से मौत हो गई। जबकि, जमुई में सदर अस्पताल में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी की बहन की जान चली गई। वहीं, अब कोरोना की वैक्सीन विशेष गाड़ियों के अलावा निजी गाड़ियों से भी ले जाई जा रही हैं।
BMP-2 के ASI जियाउल की कोरोना से मौत की पुष्टि SP अरविंद कुमार गुप्ता ने की। कोरोना संक्रमित होने के बाद बेलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उसे भर्ती किया गया था। ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन, बेड नहीं रहने की वजह से एंट्री नहीं मिली। बांका के DM सुहर्ष भगत ने मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन, शुक्रवार की देर रात इलाज के दौरान हो गई है। मृतक मूलत: कैमूर का रहने वाला था। वहीं, जमुई की महिला का भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पिछले 3 दिन से वह सदर अस्पताल में भर्ती थी। उसका भाई अस्पताल में ही स्वास्थ्यकर्मी है।
सर्वदलीय बैठक में चर्चा
CM नीतीश कुमार ने कोरोना को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं की राय सर्वदलीय बैठक में ली। प्रदेश में लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियों पर सरकार ने चर्चा की। इस दौरान CM नीतीश कुमार के साथ डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी CM रेणु देवी और शिक्षा मंत्री विजय चौधरी भी CM के साथ बैठक में दिखें। सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ओर से 30 सुझाव दिया गया है।
तेजस्वी के 5 प्रमुख सुझाव
रिकवरी रेट में भी गिरावट
शुक्रवार को कोरोना संक्रमित होने के 6253 नए मामले आए हैं, जबकि 23 संक्रमितों की जान चली गई । इसमें पटना मेडिकल कॉलेज में 11 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि नालंदा मेडिकल कॉलेज में 9 लोगों की जान गई है। पटना एम्स में भी इलाज के दौरान 3 संक्रमितों की जान चली गई। मौत और संक्रमण के बीच रिकवरी रेट में तेजी से गिरावट आ रही है। शुक्रवार को रिकवरी रेट 1.22 % घटी है।
खतरनाक होती जा रही संक्रमण की रफ्तार
पटना में शुक्रवार की देर रात तक 1364 नए मामले आए। गया में 24 घंटे के भीतर 590 नए मामले आए। वहीं भागलपुर में 386 नए मामले आए हैं। मुजफ्फरपुर 393, बेगूसराय में 257, औरंगाबाद में 182, भोजपुर 142, पूर्वी चंपारण 144, गोपालगंज में 153, जहानाबाद में 139, मधेपुरा में 92, मुंगेर में 173, नालंदा में 117, नवादा में 100, पूर्णिया में 137, रोहतास में 169, सहरसा में 115, समस्तीपुर 103, सारण में 248, समस्तीपुर में 147, वैशाली में 117 और पश्चिमी चंपारण में कुल 151 नए मामले आए हैं। इन जिलों में संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।
निजी गाड़ियों से पुलिस की सुरक्षा में ले जाए जा रहे टीके
बिहार में कोविड वैक्सीन अब विभिन्न जिलों के लिए निजी वाहनों से पुलिस की सुरक्षा में ले जाए जा रहे हैं। पहले विशेष गाड़ियों से ही वैक्सीन ले जाने की व्यवस्था थी। शनिवार को NMCH से कई जिलों के लिए वहां की पुलिस की सुरक्षा में टीके ले जाए गए।
उधर, पटना सिटी की मालसलामी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच करने वाले सभी स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हो गए हैं। सबकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच का काम बंद कर दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.