बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी का अपशब्द बोलते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो महज 16 सेंकेंड का है, जिसमें वो छात्र संघ के सचिव को गुस्से में 'हरामजादा' कह रही हैं। वीडियो 12 नवंबर का बताया जा रहा है। सचिव आरा का है।
रेणु देवी इस दिन अपने विधानसभा क्षेत्र बेतिया गई थीं, जहां वोकेशनल के छात्रों ने अपनी समस्या को लेकर उन्हें घेर लिया था। असल में छात्र अपनी मांगों को लेकर एमजेके कॉलेज के सामने धरना-अनशन पर बैठे थे। छात्र BRA यूनिवर्सिटी के फैसले का विरोध कर रहे थे और परीक्षा सेंटर को चंपारण किए जाने की मांग कर रहे थे। मौके पर डिप्टी CM की गाड़ी पहुंची तो छात्रों ने उन्हें घेर लिया और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद डिप्टी CM ने अपना आपा खो दिया और छात्र संघ के सचिव को गाली दी।
डिप्टी CM की तरफ से नहीं मिला जवाब
वायरल वीडियो को लेकर डिप्टी CM रेणु देवी की तरफ से अब तक कोई जवाब सामने नहीं आया है। दैनिक भास्कर ने इसे लेकर जब उनके नंबर पर संपर्क किया तो बताया गया कि वह फिलहाल शराबबंदी को लेकर पटना में हो रही बैठक में हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.