नालन्दा में सिलाव प्रखण्ड क्षेत्र के मलह बिगहा गांव में मंगलवार शाम केस का अनुसंधान करने गए पुलिसकर्मियों को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। बंधक बनाए जाने की सूचना पाकर सिलाव व नालंदा थाना की पुलिस गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी व फायरिंग की। पुलिस को गांव से जान बचाकर भागना पड़ा।पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
पटना के दीघा-एम्स एलिवेटेड रोड पर पलटी कार, 6 घायल
पटना के दीघा एम्स एलिवेटेड रोड पर मंगलवार शाम एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। गति इतनी ज्यादा थी कि टक्कर होते ही कार पलट गई। इस हादसे में कार सवार 6 लोग घायल हो गए जिनमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पटना के एम्स में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। पढ़िए पूरी खबर...
लौटकर सहनी महागठबंधन में आए, मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में तेजस्वी यादव को देंगे समर्थन
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने एक बार फिर से महागठबंधन का रुख किया है। उन्होंने मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन को समर्थन देने का निश्चय किया है। राज्य के गोपालगंज और मोकामा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करेगी। यह जानकारी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी ने दी। इसको लेकर मुकेश सहनी में एक समर्थन पत्र भी जारी किया गया है। ये वही मुकेश सहनी है जिन्होंने तेजस्वी यादव पर पीठ पर छुरा भोंकने का आरोप लगाया था। इस बार दोनों विधानसभा में RJD ही चुनाव लड़ रही है।
देशभर में वॉट्सऐप सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन, यूजर्स परेशान
देशभर में वॉट्सऐप की सेवाएं पिछले 30 मिनट से डाउन है। इसकी वजह से ना मैसेज जा रहे हैं और ना ही आ रहे हैं। इससे यूजर्स परेशान हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स कई तरह की बातें लिख रहे हैं। कोई लिख रहा है ये क्या हो गया। कोई पूछ रहा है तुम्हारा वॉट्सऐप चल रहा है क्या।
सिंगापुर से दिल्ली लौटे लालू यादव
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार की रात सिंगापुर से दिल्ली लौट आए हैं। वे किडनी का इलाज कराने के लिए सिंगापुर गए हुए थे। उनकी बेटी रोहिणी आचार्या भी सिंगापुर में ही रहती हैं। लालू प्रसाद अभी पटना आएंगे कि नहीं इसका कार्यक्रम तय नहीं है लेकिन यह जानकारी है कि वे फिर से 10-11 नवंबर को सिंगापुर जा सकते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए
बेगूसराय में प्रेमी जोड़े की लाश मिली
बेगूसराय में प्रेमी जोड़े की लाश मिली है। आशंका है कि प्रेम संबंध के कारण ही दोनों की हत्या की गई। शवों को देखकर प्रतीत हो रहा है कि अपराधियों ने पहले दोनों की हत्या की फिर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। मंगलवार सुबह जब दोनों की लाश मिली तो लोग दंग रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बेगूसराय बरौनी कटिहार रेल खंड के लाखो गुमटी के समीप की है। पुलिस के अनुसार, मामले की छानबीन चल रही है। दोनों के परिजनों को जानकारी दी गई है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
भागलपुर में ऑनर किलिंग...भाई ने बहन को गोली मारी
भागलपुर में बहन के लव मैरिज से नाराज भाई ने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी। मामला जिले के सजोर थाना क्षेत्र के चन्द्रमा गांव का है। लड़की ने कुछ महीने पहले भाग कर शादी कर ली थी। लड़की की मां ने उसे दिवाली पर मिलने के लिए बुलाया था। शाम में पूजा के भाई ने गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...
पटना के किदवईपुरी में दिवाली की रात हर्ष फायरिंग
पटना के किदवईपुरी इलाके में दिपावली की रात अचानक फायरिंग होने से सनसनी मच गई। फायरिंग में गोली नलिनी अपार्टमेंट के छज्जे से टकराई। गोली छज्जे के बाद अपार्टमेंट के बेसमेंट में लगी एक i20 कार से टकराई, जिससे उसका शीशा फूट गया। सूचना पाकर मौके पर बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस ने अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 201 में रहनेवाले हरीश कुमार को हिरासत में लिया है। बुद्धा कॉलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि अभी तक मामले में किसी की तरफ से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। अगर पुलिस को कोई लिखित आवेदन प्राप्त होता है तो उस पर कार्रवाई करेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.