पटना के ADM केके सिंह पर सरकार ने कार्रवाई की है। यह कार्रवाई शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे के दौरान तिरंगा लिए एक शिक्षक अभ्यर्थी को डंडे से पीटने के मामले में की गई है। पटना के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उन्हें सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर...
नवादा SP की बढ़ सकती मुसीबत, मगध रेंज IG ने जांच कर FIR का दिया आदेश
थाना हाजत में 5 पुलिस पदाधिकारियों को बन्द करने के मामले में ADG कमजोर वर्ग अनिल किशोर यादव की तरफ से एक बड़ा आदेश जारी किया गया। उन्होंने मगध रेंज के IG को पूरे मामले की जांच 7 दिनों के अंदर FIR दर्ज करने को कहा है। अगर, ऐसा हुआ तो नवादा के SP डॉ गौरव मंगला की मुसीबत बढ़ जाएगी। दरअसल, हाजत में बन्द किए गए 5 में से 2 पुलिस पदाधिकारी SC-ST से आते हैं, जबकि 1 आदिवासी हैं। इस मामले में बिहार पुलिस एसोसिएशन की तरफ से ADG के पास लिखित शिकायत की गई थी।
समस्तीपुर में धराए बेगूसराय गोलीकांड के दो संदिग्ध फाइनेंस कर्मी निकले
समस्तीपुर जिले के उजियारपुर पुलिस ने मंगलवार देर रात एनएच 28 पर जिन युवकों को बेगूसराय फायरिंग के आरोपित समझ पकड़ा था, वो फाइनेंस कंपनी के कर्मी निकले। उन्होंने कहा कि लोन के सिलसिले में आया था। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ जबरन हथियार के साथ पुलिस को सौंप दिया।
असल में ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उनके पास से देसी कट्टा तो मिला है, लेकिन उसमें गोली नहीं है। युवकों की पहचान बेगूसराय जिले के बरौनी थाने के अमरपुर गांव के बीचला टोला निवासी महेश राय के पुत्र राजू कुमार व लोहिया नगर थाने के बांघी निवासी बाटो साह के पुत्र नवल कुमार के रुप में हुई। पुलिस ने युवकों के पास से एक देसी कट्टा, दो मोबाइल, आधार कार्ड व एक बाइक जब्त की है। पढ़ें पूरी खबर...
मोतिहारी में गैस से भरा टैंकर हाईवे किनारे पलटा
मोतिहारी में एक बड़ा हादसा टल गया है। गैस भरा एक टैंकर सड़क किनारे पलट गया। इससे गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव देख क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। घटना मोतिहारी में मधुबन थाना क्षेत्र के मछहा चौक रूपनी के पास की है। सूचना मिलते ही मौके पर पकड़ीदयाल एसडीपीओ सुनील कुमार सिंह, मधुबन और फेनहारा थाना की पुलिस मौके पर पहुच कैम्प शुरू कर दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें...
गैस रिसाव होने की सूचना मधुबन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मोतिहारी एसपी को दी। एसपी ने रेस्क्यू टीम को घटनास्थल पर भेजकर सबसे पहले रिसाव रोकने का काम शुरू कराया। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुच रुक रुक कर रिसाव रोकने के लिए पानी का फुहारा दे रहे थे। तब तक रेस्क्यू टीम ने आ कर रिसाव को रोक दिया।
बेगूसराय में बिजली की चपेट में आने से भाजपा कार्यकर्ता की मौत
बेगूसराय में भाजपा कार्यकर्ता की मौत बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गई है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कोरजाना गांव की है। मृतक की पहचान कोरजाना गांव निवासी लगभग 50 वर्षीय राज किशोर सिंह के रूप में हुई है। वो भाजपा कार्यकर्ता थे। इधर, सदर अस्पताल में मृतक के अंतिम दर्शन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.