LIVEअपडेट्स बिहार:दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी; 3 गांडियां क्षतिग्रस्त

बिहार4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

दरभंगा के विशनपुर थाना क्षेत्र के डिलाही गांव में शराब कारोबारी को पकड़ने गई उत्पाद विभाग की टीम पर कारोबारी एवं उनके सहयोगियों ने हमला बोल दिया। लोगों ने उत्पाद विभाग की गाड़ियों पर रोड़ा पत्थर बरसाया। किसी तरह जान बचाकर टीम वहां से भागी। घटना रविवार देर शाम घटी है।

इस हमले में उत्पाद विभाग के एक एएसआई,दो चालक और एक होम गार्ड का जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। तीन गाड़ियां क्षति ग्रस्त हो गई है।सभी जख्मियों को इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। हालांकि उत्पाद पुलिस ने एक महिला कारोबारी को 25 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार कर ले आई। पढ़िए पूरी खबर...

सीवान में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत, 12 की सेहत बिगड़ी; सभी के जहरीली शराब पीने की आशंका

सीवान में संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि, 12 लोगों की तबीयत बिगड़ने की सूचना है। तबीयत बिगड़ने के बाद 4 लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहरीली शराब से तबीयत बिगड़ने की आशंका जाहिर की जा रही है। लेकिन, प्रशासन जहरीली शराब की पुष्टि अभी नहीं कर रहा है। पूरा मामला नवीगंज थाना इलाके का है। पढ़िए पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में इमामबाड़े की जमीन को लेकर विवाद, कब्जा हटाने पहुंची पुलिस तो करनी पड़ी लाठीचार्ज

मुजफ्फरपुर में रविवार को वफ्फ की जमीन विवाद को लेकर प्रशासन की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की ओर से भारी सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। कई वर्षों से चले आ रहे वफ्फ जमीन मामले को लेकर प्रशासन के तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान लोगों ने विरोध कर दिया। फिर पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी।

CM नीतीश को कुशवाहा का जवाब- हमारी पार्टी ही 2-3 बार BJP के संपर्क में गई; पार्टी अपनी रणनीति पर चलती है

दिल्ली से वापस लौटने के बाद शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि हमारी पार्टी ही दो-तीन बार भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में गई है। फिर बीजेपी के संपर्क से हट गई । पार्टी अपनी रणनीति के हिसाब से जो आवश्यक होता है वह करती है। दरअसल, नीतीश कुमार ने शनिवार को उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा था कि दो-तीन बार पहले भी बाहर गए हैं और आए हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दिल्ली में इलाज के बाद पटना पहुचे उपेंद्र कुशवाहा।
दिल्ली में इलाज के बाद पटना पहुचे उपेंद्र कुशवाहा।

STF की पटना समेत 4 जिलों में बड़ी कार्रवाई, नक्सली और हथियार तस्कर समेत 4 गिरफ्तार

STF ने पटना समेत 4 जिलों में कार्रवाई की है। पटना और मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर 2 अपराधियों को पकड़ा है। जबकि, लखीसराय के कजरा में एक नक्सली को गिरफ्तार किया है। वहीं, बेगूसराय के मटिहानी में छापेमारी कर एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पास से 7 देसी कट्टा और एक मैगजीन भी बरामद हुई है।

मंत्री आलोक मेहता बोले- 2% वाला मुख्यमंत्री कैसे बना सकता है?

एक बार फिर RJD के बड़े कद्दावर नेता और मंत्री आलोक मेहता ने नीतीश कुमार को आईना दिखाया। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री बनाए जाने की सवाल पर उन्होंने कहा कि 2% वाला मुख्यमंत्री कैसे बना सकता है? इशारों-इशारों में आलोक मेहता ने यह भी कहा कि RJD में यादवों से ज्यादा हमारी पूछ है। उन्होंने ये बातें भागलपुर में एक मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

मोतिहारी में एक कार्यक्रम में पहुंचे आलोक मेहता।
मोतिहारी में एक कार्यक्रम में पहुंचे आलोक मेहता।

सीवान में बस और ट्रक की टक्कर, 24 घायल

सीवान में रविवार सुबह 9 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। जहां बस और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हुई, जिसमें 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामला सीवान जिले के सीवान–सीतलपुर SH 73 पर स्थित बसंतपुर थाना क्षेत्र के लहेजी गांव के समीप घटी।

सीवान में रविवार सुबह 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।
सीवान में रविवार सुबह 9 बजे दर्दनाक सड़क हादसा हुआ।

सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और लोगों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया जा रहा। वहीं, घटना के बाद काफी देर तक सीवान सीतलपुर एसएच घंटों बाधित रहा। मौके पर बसंतपुर थाने की पुलिस रेस्क्यू में लगे हुए है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा। पढ़िए पूरी खबर...

दरभंगा में सेवानिवृत चौकीदार की गोली मारकर हत्या, शराब तस्कर से हुआ था विवाद

दरभंगा में सेवानिवृत चौकीदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि शराब तस्करों ने उसकी हत्या की है। बताया जा रहा कि शराब उतारने के दौरान बदले में शराब लेने को लेकर हुए तस्करों से सेवानिवृत चौकीदार का विवाद हुआ है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई।

इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पढ़िए पूरी खबर...