बिहार LIVE अपडेट्स:सीवान में बारात देखने के दौरान छत गिरी, 2 लोगों की मौत; 30 से अधिक घायल

बिहारएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

सीवान में बारात देखने के दौरान छत गिर गई। हादसे में एक बच्ची और एक महिला की मौत हो गई है। वहीं करीब 30 से अधिक लोग घायल हैं। 10 लोगों की स्थिति गंभीर है जिन्हें सदर अस्पताल भेजा गया। घटना सिसवन थाना क्षेत्र के भागड़ गांव की है।

हादसे के बाद जुटी भीड़।
हादसे के बाद जुटी भीड़।

RRB परीक्षा के लिए 10-18 जून तक स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

रेलवे ने एग्जाम को लेकर परीक्षार्थियों के लिए बड़ी सुविधा दी है। अब पटना से हावड़ा एवं आगरा कैंट तथा समस्तीपुर- कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। रेलवे का कहना है कि आरआरबी परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पटना से आगरा कैंट एवं हावड़ा तथा समस्तीपुर एवं कोलकाता के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।

जानिए कब चलेगी परीक्षा स्पेशल

रेल प्रशासन का कहना है कि गाड़ी संख्या 04175/04176 आगरा कैंट-पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज- पं.दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते आगरा कैंट और पटना के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा। ट्रेन नंबर 04175 आगरा कैंट-पटना परीक्षा स्पेशल आगरा कैंट से 13 जून को 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 15.30 बजे पटना़ पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04176 पटना-आगरा कैंट परीक्षा स्पेशल पटना से 15 जून को 22.10 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन मथुरा, काशगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर एवं पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में प्रथम व तृतीय एसी, के एक, एसी द्वितीय श्रेणी के 2, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 4, शयनयान श्रेणी एवं साधारण श्रेणी के क्रमशः 6-6 कोच होंगे । जानिए कोलकाता और अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों का शेड्यूल

आरा में रुकेगी विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस, सप्ताह में दो दिन का मिला स्टॉपेज
अब विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस का स्टॉपेज आरा स्टेशन पर किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन नंबर 12367/12368 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनस, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं ट्रेन नंबर 12355/12356 पटना-जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस (सप्ताह में दो दिन) के लिए आरा स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया है।

रेल प्रशासन का कहना है कि प्रायोगिक तौर पर 6 माह के लिए आरा स्टेशन पर स्टाॅपेज दिया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इससे आरा एवं उसके आस-पास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू की ओर आने जाने में सुविधा होगी।

गया के महाबोधि मंदिर में अब QR कोड से दे सकेंगे दान

बोधगया के महाबोधि मंदिर में दान के लिए QR कोड की सेवा मुहैया कराई गई है। गर्भ गृह से लेकर बोधिवृक्ष और फिर परिसर के बाहर विभिन्न स्टालों पर बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी ने QR कोड लगाया है। मंदिर प्रबंधन समिति की ओर से किताब घर, मोबाइल फोन जमा काउंटर, चेकिंग पॉइंट पर भी QR कोड की सुविधा दे दी गई है। BTMC कार्यालय के मुताबिक यह सुविधा कमेटी के लिए बेहतर साबित होगी और प्रबंधन को लाभ भी मिलेगा। यही सोच कर यह सुविधा बहाल की गई है। पढ़ें पूरी खबर...

24 घंटे में 24 जिलों में बारिश का अलर्ट, पटना समेत 6 जिलों में राहत नहीं

मौसम विभाग ने राज्यभर में 24 घंटे के दौरान बारिश का अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर पश्चिम बिहार के 5 जिलों पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज तथा उत्तर मध्य के 7 जिले सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर बारिश की आशंका जताई है।

इसके साथ ही दक्षिण पूर्व के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया के एक दो स्थानों पर तथा उत्तर पूर्व बिहार के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार के कुछ स्थानों पर गरज व बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने उत्तर पूर्व के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में एक दो स्थानों पर गरज के साथ भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। पढ़ें पूरी खबर...

अनिल शर्मा और हरी सहनी को BJP ने बनाया MLC उम्मीदवार

बीजेपी ने अनिल शर्मा और हरी सहनी को MLC उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने लिस्ट जारी कर इसका ऐलान किया। दैनिक भास्कर ने पहले ही दोनों के नामों का खुलासा कर दिया था। जिस पर अब मुहर लग गई है। पार्टी ने अनिल शर्मा के बहाने भूमिहार और हरी साहनी के बहाने मल्लाह के समीकरण को साधने की कोशिश की है। दोनों ही नेता पार्टी के साथ वर्षों से जुड़े हैं और संगठन के अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं। फिलहाल प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं।कल गुरुवार को इनके नामांकन दाखिल करने की संभावना हैं। पढ़ें पूरी खबर...

बाएं से अनिल शर्मा और हरि साहनी की फाइल फोटो।
बाएं से अनिल शर्मा और हरि साहनी की फाइल फोटो।

बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी का हुआ लोकार्पण, मुख्यमंत्री ने दीप जला किया उद्घाटन

बुधवार को राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में 'इन्वेस्टर्स मीट सह बिहार टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी-2022' का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने ही क्रायक्रम का उद्घाटन किया। कार्यकम में बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री रेणू देवी और तारकिशोर प्रशाद के साथ मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे।

CM संग उद्घाटन करते अन्य अतिथि।
CM संग उद्घाटन करते अन्य अतिथि।

भागलपुर में 22 वर्षीय युवक का लटकता मिला शव

भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के ऊपरटोला में बुधवार सुबह फंदे से लटकता एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान संग्रामपुर निवासी रामजीवन यादव के (22) वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार के रूप में हुई है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि सौरभ जिस कमरे में रहता था, उस कमरे का दरवाजा लॉक था। सौरभ का कमरे के अंदर पंखे से लटका हुआ शव मिला है। घटना को लेकर न तो परिजन कुछ कह रहे हैं और न ही उनके दोस्त। पूरी खबर यहां पढ़ें...

औरंगाबाद में फूड प्वॉइजनिंग से 45 लोग बीमार

औरंगाबाद में मंगलवार की देर रात तिलक में खाना खाते ही करीब 45 लोगों की उल्टी और दस्त शुरू हो गई। इसमें से करीब 15 की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना गोह प्रखंड के ओरानी गांव की है। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को को गोह पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद 15 लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। पूरी खबर यहां पढ़ें...

पलामू कोर्ट में लगी भीड़।
पलामू कोर्ट में लगी भीड़।

आचार संहिता उल्लंघन मामले में लालू को बड़ी राहत

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में पलामू कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट ने 6 हजार का जुर्माना लगाकर उन्हें छोड़ दिया है। यह मामला सतीश कुमार मुंडा न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी और एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा है। लालू की तरफ से कोर्ट में हाई कोर्ट के वकील प्रभात कुमार सिंह ने पैरवी की। लालू के वकील धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने बताया कि लालू पर गढ़वा जिले में 2009 में मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में लालू जमानत पर हैं। पलामू कोर्ट मॉर्निंग चल रहा है। 7:30 बजे खुलने का समय दिया गया था। इसके बाद लालू कोर्ट में पेश हुए । यह मामला चुनावी सभा के दौरान निर्धारित स्थान से दूसरे स्थान पर हेलिकॉप्टर लैंड करने से जुड़ा है। कोर्ट में पेश होने के बाद लालू यादव के लिए 11:00 बजे हेलिकॉप्टर से पटना के लिए उड़ जाएंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं...