• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar News; Deputy CM And State President Sanjay Jaiswal Will Meet JP Nadda On Caste Census

जातीय जनगणना पर डिप्टी CM और संजय मिलेंगे नड्डा से:राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलकर BJP का स्टैंड समझेंगे दोनों; नीतीश कुमार का तेजस्वी से बार-बार मिलना नहीं आ रहा रास

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (बांएं) और डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद। - Dainik Bhaskar
BJP के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (बांएं) और डिप्टी CM तार किशोर प्रसाद।

बिहार के डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे। उनके साथ बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल भी होंगे। माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर यह दोनों नेता जातीय जनगणना के मसले पर पार्टी का स्टैंड समझेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बताएंगे कि बिहार में जातीय जनगणना को लेकर पार्टी क्या रुख अपनाएगी। हालांकि बताया जा रहा है कि लगातार बीजेपी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व नाराज चल रहा है। उस मसले को लेकर भी जेपी नड्डा तार किशोर प्रसाद और संजय जायसवाल से बातचीत करेंगे और जरूरी निर्देश देंगे।

असमंजस की स्थिति में बिहार BJP

बिहार बीजेपी कभी हां कभी ना में फंसी हुई है। बात यह है कि जातीय जनगणना को लेकर बीजेपी पूरी तरह से असमंजस की स्थिति में है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है। बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को भी नाराज नहीं करना चाहती है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के तरफ से साफ तौर पर ये कह दिया गया है कि देश में जातीय जनगणना नहीं हो सकता है। केंद्र सरकार जाति जनगणना कराने में कोई दिलचस्पी नहीं रखती है। बिहार बीजेपी के नेता खासे परेशान है, उनकी परेशानी यह है कि वह केंद्रीय नेतृत्व को भी ना नहीं कहना चाहते हैं, उनके विरोध नहीं जाना चाहते हैं।

तेजस्वी यादव लगातार जातीय जनगणना पर लीड लिए हुए हैं

दरअसल, नीतीश कुमार जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तेजस्वी यादव लगातार जातीय जनगणना पर लीड लिए हुए हैं। जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार से मिलते रहे हैं। ऐसे में बीजेपी अपने आपको कंफर्टेबल नहीं मान रही है। राज्य सरकार की तरफ से जातीय जनगणना कराए जाने को लेकर जो संकेत नीतीश कुमार ने दिए हैं उसके बाद अब बीजेपी के प्रदेश स्तर के नेता केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने वाले हैं।

खबरें और भी हैं...