• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bihar News; Heavy Rain Alert In Sitamarhi, Araria, Kishanganj And East Champaran, Rain Forecast At Many Places In Northern Part Of Bihar

उत्तर बिहार में बारिश, दक्षिण में रूठा मानसून:सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज और पूर्वी चंपारण में भारी बारिश का अलर्ट, बिहार के उत्तरी भाग में 19 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। - Dainik Bhaskar
बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
  • पटना सहित 19 जिलों में बारिश का नहीं बन रहा सिस्टम

बिहार के उत्तरी भाग में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान है जबकि दक्षिण बिहार में मानसून की बारिश नहीं होगी। उत्तर बिहार के सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण में गरज के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। उत्तर बिहार में 19 जिलों में कई स्थानों पर बारिश का संभावना है वहीं दक्षिण बिहार के 19 जिलाें में बारिश को लेकर कोई सिस्टम एक्टिव नहीं हो रहा है।

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा का पश्चिम भाग हिमालय की तराई से होकर गुजर रही है। वहीं पूर्वी भाग गया, जमशेदपुर, बालासुर होते हुए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाड़ी गुजर रही है। इसके साथ ही एक च्रकवाती परिसंचरण का क्षेत्र भी पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटवर्ती भागों में था जो अब पश्चिम मध्य और उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और दक्षिण ओडिशा उत्तर आंध्र प्रदेश के बीच फैला है। इसका झुकाव उंचाई बढ़ने के साथ दक्षिण पश्चिम की तरफ है।

24 घंटे में ऐसे बदल रहा मानसून

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटें के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य बंगाल खाड़ी, ओडिशा एवं उत्तर आंध्र प्रदेश के बीच बनने का आसार है। इन सभी मौसमी सिस्टम के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व बिहार के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर पश्चिमी भाग के एक-दो स्थानों सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण में गरज के साथ भारी वर्षा की संभावना है।

19 जिलों में होगी हल्की से मध्यम बारिश

मौसम विभाग ने सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, पूर्वी चंपारण में गरज के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर मध्य के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा,पूर्णिया, कटिहार में के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। वहीं उत्तर पश्चिमी भाग के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण और गोपालगंज में भाग के एक दो स्थानों हल्की से मध्यम बारिश होगी।

खबरें और भी हैं...