अब पटना में घर से निकलने के दौरान ही आप ऑनलाइन पॉर्किंग का स्लॉट बुक कर सकते हैं। शहर के 37 पार्किंग सेंटर GPS पर अपडेट किया जा रहा है। स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन के तहत राजधानी में नई व्यवस्था बनाई जा रही है। स्टूडेंट्स और रोज ट्रैवल करने वालों के लिए वीकली और मंथली पास की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। निगम का कहना है कि बहुत जल्द सिस्टम चालू कर दिया जाएगा।
45 दिन में हो जाएगी व्यवस्था
पटना नगर निगम की योजना है कि सड़कों पर पार्किंग से जाम नहीं लगेगा। इसके लिए शहर को स्मार्ट और ट्रैफिक फ्री बनाने को लेकर स्मार्ट पार्किंग की योजना बनाई जा रही है। निगम के मुताबिक, बहुत जल्द लोगों को सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए पटना नगर निगम ने एजेंसी को वर्क आर्डर दे दिया है। 45 दिन के अंदर पहला स्मार्ट पार्किंग जोन तैयार हो जाएगा, वहीं 3 महीने के अंदर सभी 37 पार्किंग स्थल को स्मार्ट बनाने का टारगेट एजेंसी को दिया गया है। कहीं भी पार्किंग में आने वाली समस्या को दूर करने के को लेकर इसका निर्माण करवाया जा रहा है। जब यह तैयार हो जाएगा तो आम जन को घर बैठे कहीं भी जाने से पहले ही वहां की पार्किंग स्लॉट बुक करने की सुविधा मिल जाएगी। कैशलेस ऑनलाइन पेमेंट लाइव ट्रैकिंग के साथ कई अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यह पटना के लोगों को पुराने शुल्क के दर पर पार्किंग की नई सुविधा मिलेगी।
CCTV एरिया से लैस होगा 37 पार्किंग
पटना नगर निगम के सभी 37 पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे भी लगाए जाएंगे। शहर के ICCC ( इंटीग्रेट कंट्रोल एंड कमांड सेंटर) से इसकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी। बूम बैरियर, सेंसर, एप द्वारा बुकिंग , लाइव ट्रैकिंग, इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट जैसी कई सुविधाएं स्मार्ट पार्किंग में लोगों को दी जाएगी। इसके साथ ही जिन लोगों को किसी पर्टिकुलर पार्किंग स्थल पर हर रोज जाना होता है। वह मंथली वीकली पार्किंग स्लॉट बुक भी कर सकते हैं, जिससे उनका सेट वहां प्रतिदिन रिजर्व होगा होगा और रोज की पार्किंग की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। पटना नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि इससे आम जनों को हेवी ट्रेफिक से भी राहत मिलेगी।
सुविधा के साथ सुरक्षा की व्यवस्था
पटना नगर निगम का कहना है कि राजधानी की पार्किंग वाली जगहों को एप से भी जोड़ा जाएगा ताकि आम लोगों को पता चल सकें कि कौन सी पार्किंग में कितनी जगह खाली है। इसके लिए सेंसर लेस बूम बैरियर का इस्तेमाल होगा। वाहनों का रिकॉर्ड, गाड़ी का मॉडल, नंबर प्लेट करने के लिए विशेष कैमरे, पोर्टेबल केबिन, ऑटो-पे स्टेशन से लैस स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन सिस्टम तैयार किया गया है। इसके साथ ही पार्किंग फीस देने के लिए पटना के लोगों को कई विकल्प दिया जाएगा। पटना के लोगों के लिए ऐप, स्मार्ट कार्ड,ऑटो-पे स्टेशन की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके साथ ही सभी पार्किंग स्थल पर प्लास्टिक क्रशर मशीन स्वच्छता संदेश सहित कई सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। पार्किंग जगहों को स्मार्ट बनाने और उसका संचालन निजी एजेंसी करेगी, निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 45 दिनों के अंदर एजेंसी स्मार्ट पार्किंग के लक्ष्य को पूरा करेगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग प्वाइंट दिया जाएगा। दिव्यांगजनों के लिए पार्किंग रिजर्व भी रखी जाएगी।
यहां होगी स्मार्ट पार्किंग
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.