पटना के शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की सुस्ती में तेजी लाने के लिए टीका एक्सप्रेस के एक्सीलेटर को तेज किया गया है। इसके बाद अब एक दिन में 40 गाड़ियों से रिकॉर्ड तोड़ वैक्सीनेशन किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में पटना में 40 गाड़ियों ने 7119 लोगाें का टीकाकरण किया है। आने वाले दिनों में टारगेट को और बढ़ाने का काम किया जाएगा। मौजूदा समय में 250 से 300 तक का टारगेट एक टीम को दिया गया है। मिशन 100% वैक्सीनेशन में अब टास्क बढ़ाने की तैयारी है।
बांकीपुर अंचल में तेज रफ्तार
बांकीपुर अंचल में वैक्सीनेशन की रफ्तार सबसे तेज है। यहां एक दिन में 1199 लोगों का टीकाकरण किया गया है जो टीका एक्सप्रेस में सबसे अधिक है। दूसरे नंबर पर नूतन राजधानी अंचल है जहां 1186 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इसके बाद तीसरा नंबर कंकड़बाग अंचल का है जहां 1049 लोगों का टीकाकरण किया गया है।
किस अंचल में कितनी रही रफ्तार
पटना में टीका 21 लाख के पार
पटना में वैक्सीनेशन की रफ्तार थोड़ी तेज हुई है जिससे टीकाकरण 21 लाख के पार हो गया है। पटना में कुल 2120647 लोगों का टीकाकरण हाे चुका है। इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 1649989 है जबकि 470658 को दूसरा डोज लगाया जा चुका है। इसमें 60 साल से ऊपर के 284798 को पहला और 110063 को दूसरा डोज दिया जा चुका है। वहीं 45 से 59 वर्ष के 398340 ने पहला और 231101 ने दूसरा डोज ले लिया है। पटना में 18 से 44 वर्ष के 821860 ने पहला और 35947 ने दूसरी डोज ले ली है। फ्रंट लाइन वर्कर में 75090 ने पहली और 42943 ने दूसरी डोज ले ली है। वहीं हेल्थ केयर वर्कर में 69901 ने पहली और 50604 ने दूसरी डोज लगवा ली है।
24 घंटे में 43 हजार से अधिक को टीका लगा
पटना में 24 घंटे के अंदर 43621 लोगों को टीका लगा है। इसमें पहला डोज लेने वालों की संख्या 25322 और दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 18299 रही है। 24 घंटे में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1272 ने पहला और 891 ने दूसरा डोज लिया है। 45 से 59 वर्ष के 5188 ने पहला और 5188 ने दूसरा डोज लिया है। 18 से 44 वर्ष के लोगों ने 24 घंटे में 18444 ने पहला और 10727 ने दूसरा डोज लिया है। फ्रंटलाइन वर्कर में 132 ने पहला और 863 ने दूसरा डोज लिया है। हेल्थ केयर वर्क में 286 ने पहला और 630 ने दूसरा डोज लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.