मौसम विभाग ने बिहार में अगले 48 घंटे का अलर्ट जारी किया है। राज्य के कई इलाकों में गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान ओला गिरने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 24 और 48 घंटे काे लेकर अलग-अलग अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही ठंडी हवा का असर राज्य में देखा जा रहा है। इसे लेकर मौसम विभाग ने पटना सहित अन्य जिलों में लोगों से सावधान रहने की अपील की है। रविवार अहले सुबह से ही पटना, वैशाली, नालंदा, नवादा, गोपालगंज समेत कई जिलों में हल्की बारिश हुई।
ऐसे हो रहा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर बिहार में दक्षिण पूर्वी और दक्षिण बिहार में दक्षिण पश्चिम हवा का प्रवाह हो रहा है। सतह से 0.9 किलोमीटर पर 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा का प्रभाव दिखाई पड़ रहा है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से आसमान में निम्न एवं मध्यम दर्जे के बादल का आगमन प्रारंभ हो चुका है। साथ ही अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से संयुक्त रूप में नमी युक्त हवा का आगमन राज्य में हो रहा है। इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के दक्षिण पश्चिम बिहार के 6 जिलों बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल तथा दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद के कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली का पूर्वानुमान है। इसके साथ कुछ स्थानों ओला पड़ने की भी संभावना है।
24 घंटे बाद ऐसे होगा मौसम में बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे बाद यानी दूसरे दिन उत्तर पूर्व बिहार के 7 जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार तथा उत्तर मध्य बिहार के 7 जिलों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और दक्षिण मध्य बिहार के 8 जिलों पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद एवं दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, कुछ भाग के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आकाशीय बिजली के व गरज के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि देखी जा सकती है। सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है।
24 घंटे में नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में मौसम में कोई उल्लेखनीय बदलाव नहीं हुआ है। रात के तापमान में अधिकतर स्थानों पर एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, लेकिन गया एक मात्र ऐसा शहर रहा जहां 24 घंटों की तुलना में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की कमी देखी गई। राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज किया गया।
गया में घने कोहरे का भी प्रभाव देखने को मिला है। इसके साथ ही राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान में भी 4 से 5 डिग्री की बढ़ोत्तरी हुई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस फारबिसगंज में दर्ज किया गा है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.