बिहार में बीते 24 घंटे में 2768 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 1.82% हो गयी है। राज्य भर में आज कुल 1,52,135 लोगों की जांच हुई है। पटना में 5691 लोगों की जांच में 602 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसमें 33 फॉलोअप केस हैं। संक्रमित लोगों में 424 पटना के रहने वाले हैं। वहीं, बाकी अन्य जिलों के हैं, जिनके सैंपल की जांच पटना में की गई थी। पटना के अलावा बेगूसराय में 252, समस्तीपुर में 193 और मुजफ्फरपुर में 125 नए मामले आए हैं। अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 17,848 हो गई है।
शनिवार को 3,003 लोग कोरोना संक्रमित हुए थे, जबकि ठीक होने वालों की संख्या 6190 रही। इससे रिकवरी रेट भी अब 96.07% हो गई। हालांकि, अभी भी संक्रमण का खतरा ऐसे लोगों पर ज्यादा है, जो किसी गंभीर बीमारी से परेशान हैं। ऐसे ही दो संक्रमितों की मौत पटना AIIMS में हुई है।
7 जनवरी की स्थिति में पहुंचा कोरोना
बिहार में कोरोना 7 जनवरी की स्थिति में पहुंच गई है। 7 जनवरी को बिहार में 3,048 नए मामले आए थे और 22 जनवरी को 3,003 नए मामले आए हैं। कोरोना की रफ्तार जिस तेजी से बढ़ी थी उसी तेजी के साथ सिमट रही है। कोरोना के नए मामलों की उल्टी गिनती लगातार हो रही है। 14 जनवरी के बाद से ही नए मामलों के साथ ठीक होने वालों की संख्या बढ़ रही है। इससे रिकवरी रेट में सुधार हुआ है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग अभी भी लोगों को पूरी तरह से सावधान रहने की अपील कर रहा है। संक्रमण से बचाव को लेकर सावधान रहने की बात की जा रही है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.