• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Criminals Stabbed A Young Man Near Bhabhua's Ekta Chowk Vegetable Market; Bihar Bhaskar Latest News

अपराधियों ने युवक को चाकू मार कर किया घायल:भभुआ के एकता चौक सब्जी मंडी के पास अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को चाकू घोंपा, स्थिति गंभीर होने पर वाराणसी रेफर

कैमूर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
घायल शख्स को अस्पताल ले जाते लोग। - Dainik Bhaskar
घायल शख्स को अस्पताल ले जाते लोग।

कैमूर जिले में गुरुवार की दोपहर में भभुआ शहर के एकता चौक सब्जी मंडी के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। जहां मौके पर आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। जो भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआं गांव निवासी ध्रुव नारायण सिंह के पुत्र पीयूष पटेल उम्र 24 वर्ष बताया गया है।

वही, हिंदूवादी संगठन के अध्यक्ष उत्तम पटेल ने बताया कि घायल युवक पियूष पटेल के भाई अमित पटेल मारुति कार से अपने परिवार के साथ घर के लिए आ रहे थे। तभी सब्जी मंडी के पास तीन अज्ञात युवकों में कार से संपर्क हो गया। जहां तीन अज्ञात युवक और अमित पटेल में बातचीत के दौरान बकझक होने लगी। तभी अमित पटेल ने अपने भाई पियूष पटेल को फोन कर बुलाया जहां बातचीत करने के दौरान उलझ गए।

यहां देखते ही देखते आसपास में काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं, आसपास के लोगों ने झगड़े को छुड़ाने में लग गए। तभी अज्ञात तीनों युवकों ने पियूष पटेल को सब्जी वाले ठेले से चाकू लेकर पेट में मार दिया। जहां पीयूष पटेल गंभीर रूप से से घायल हो गया। जिसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ में लाया गया। वहीं सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे पुलिस बल के साथ भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने बताया कि शहर के एकता चौक सब्जी मंडी के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक को चाकू मार घायल कर दिया गया है।