आप जब भी ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि आपके शहर-समाज-मोहल्ले के किसी बच्चे ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कॉम्पिटिशन में कोई अवार्ड जीता। तब आपको भी यह लगता होगा- “काश…ऐसा मौका मेरे बच्चे को भी मिलता!” भास्कर अब आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है। देश-विदेश में बच्चों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं, कांटेस्ट, स्कॉलरशिप और स्टडी प्रोग्राम की जानकारी और उनतक पहुंचने का सीधा माध्यम एक ही खबर में भास्कर यहीं दे रहा है। हर रविवार भास्कर एप पर चैंपियन बनने के ऐसे मौके अपडेट के रूप में आपके सामने होंगे, सुबह 7 बजे ही। ऊपर दिख रहे व्हाट्सएप ऑप्शन से आप इसे अपने पहचान के लोगों, संस्थाओं, स्कूलों को भी शेयर कर सकते हैं।
बिहार के विख्यात युवा सोशल इंटरप्रेन्योर और फोर्ब्स की 30 अंडर 30 में शामिल इकलौते बिहारी शरद विवेक सागर की संस्था 'डेक्सटेरिटी ग्लोबल' ने भास्कर के लिए इसे विशेष तौर पर तैयार किया है। शरद की यह संस्था 65 लाख से अधिक छात्रों को उनकी रुचि से जुड़े आयोजनों में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दे चुकी है। इस सीरीज में आज यह पांचवीं खबर है। पिछले चार हफ्ते में हमने जिन मौकों की जानकारी दी, उनके लिंक खबर में नीचे दिए गए हैं।
हरिद्वार कुंभ सॉन्ग कॉम्पोसिशन कॉन्टेस्ट
इस प्रतियोगिता में छात्रों को हरिद्वार कुंभ-2021 उत्सव के लिए हिंदी या अंग्रेजी भाषा में एक "कुंभ गीत" लिखकर जमा करना होगा। प्रतिभागी अपने लिखे गए गीत, रचना और संगीत के साथ 3 से 5 मिनट की अधिकतम दो प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। विजेता को 1 लाख रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्राप्त होगी।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
इनलैक्स शिवदासानी स्कॉलरशिप
यह छात्रवृत्ति भारतीय छात्रों को स्नातकोत्तर, एम.फिल, या डॉक्टरेट के लिए अमेरिका, यूरोप और यूके के शीर्ष संस्थानों में पढ़ने में समर्थन करेगी। ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद चुने गए छात्रों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। चयनित छात्रों को यह छात्रवृत्ति मिलेगी जिसमें पूर्ण ट्यूशन फ़ीस, रहने और आने-जाने का खर्च शामिल होगा।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
द अल्पाइन फ़ेलोशिप
यह फ़ेलोशिप उन कलाकारों, लेखकों और नाटककारों को प्रोत्साहित करेगी जो कला, साहित्य या दर्शन पर नए विचारों को साझा करने की चाह रखते हैं। इस वर्ष के लिए विषय है - अदम्य: जंगल और सभ्यता। प्रविष्टियां 4 श्रेणियों में जमा की जा सकती हैं - शैक्षणिक लेखन, थिएटर, कला और लेखन। सभी श्रेणियों के विजेताओं के बीच कुल 24,000 यूरो वितरित किए जाएंगे।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
वाइल्डलाइफ एंड नेचुरल वर्ल्ड फ़ोटोग्राफ़ी कॉम्पटीशन
तस्वीरों को दो श्रेणियों में प्रस्तुत किया जा सकता है - वन्य जीवन में संकट और पर्यावरण पर मानव प्रभाव। प्रत्येक श्रेणी में अधिकतम 3 फोटोग्राफ जमा किए जा सकते हैं। विजेता को पुरस्कार के रूप में 1,000 अमेरिकी डॉलर प्राप्त होंगे और प्रत्येक श्रेणी के विजेता 250 अमेरिकी डॉलर प्राप्त करेंगे।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
इमैजिन 2200: क्लाइमेट फ़िक्शन राइटिंग कॉन्टेस्ट
इस प्रतियोगिता में छात्र ऐसी लघु कहानियां प्रस्तुत कर सकते हैं जो अगले 180 वर्षों में समान जलवायु प्रगति की कल्पना करती हों। कहानियां वर्तमान दिन से लेकर वर्ष 2200 तक कहीं भी आधारित हो सकती हैं। प्रविष्टियां 3,000-5,000 शब्दों के बीच की संक्षिप्त एवं काल्पनिक कहानियां होनी चाहिए। विजेता को पुरस्कार के रूप में 3,000 अमेरिकी डॉलर और उपविजेताओं को 2,000 और 1,000 डॉलर प्राप्त होंगे।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
न्यूयॉर्क टाइम्स स्टूडेंट एडिटोरियल कांटेस्ट
छात्रों को 450 शब्द या उससे कम में किसी दिए गए विषय के बारे में पाठकों को समझाना होगा। संपादकीय जलवायु परिवर्तन और ब्लैक लाइव्स मैटर से लेकर लॉकडाउन और इमिग्रेशन जैसे विषयों पर लिखे जा सकते हैं। विजयी प्रविष्टि न्यू यॉर्क टाइम्स के द लर्निंग नेटवर्क पर प्रकाशित की जाएगी और प्रिंट में प्रकाशित होने के योग्य हो जाएगी।
अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री :
आपके बच्चे भी बनेंगे चैंपियन, रास्ता है यहां-4
आपके बच्चे भी बनेंगे चैंपियन, रास्ता है यहां-3
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.