• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Dexterity Global Opportunities Series 6 International Schlorship And Competition Updates For Students

आपके बच्चे भी बनेंगे चैंपियन, रास्ता है यहां-6:स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेशनल कॉम्पिटिशन में टैलेंट दिखाकर अवार्ड जीतने के 6 मौके

पटना2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

आप जब भी ऐसी खबरें पढ़ते होंगे कि आपके शहर-समाज-मोहल्ले के किसी बच्चे ने राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कॉम्पिटिशन में कोई अवार्ड जीता। तब आपको भी यह लगता होगा- “काश…ऐसा मौका मेरे बच्चे को भी मिलता!” भास्कर अब आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया है। देश-विदेश में बच्चों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगिताएं, कांटेस्ट, स्कॉलरशिप और स्टडी प्रोग्राम की जानकारी और उनतक पहुंचने का सीधा माध्यम एक ही खबर में भास्कर यहीं दे रहा है। हर रविवार भास्कर एप पर चैंपियन बनने के ऐसे मौके अपडेट के रूप में आपके सामने होंगे, सुबह 7 बजे ही। ऊपर दिख रहे व्हाट्सएप ऑप्शन से आप इसे अपने पहचान के लोगों, संस्थाओं, स्कूलों को भी शेयर कर सकते हैं।

बिहार के विख्यात युवा सोशल इंटरप्रेन्योर और फोर्ब्स की 30 अंडर 30 में शामिल इकलौते बिहारी शरद विवेक सागर की संस्था 'डेक्सटेरिटी ग्लोबल' ने भास्कर के लिए इसे विशेष तौर पर तैयार किया है। शरद की यह संस्था 65 लाख से अधिक छात्रों को उनकी रुचि से जुड़े आयोजनों में अपना टैलेंट दिखाने का मौका दे चुकी है। इस सीरीज में आज यह छठी खबर है। पिछले पांच हफ्ते में हमने जिन मौकों की जानकारी दी, उनके लिंक खबर में नीचे दिए गए हैं।

निकॉन स्मॉल वर्ल्ड कॉम्पिटिशन

प्रविष्टियां दो श्रेणियों में प्रस्तुत की जा सकती हैं - स्मॉल वर्ल्ड फोटोग्राफी और स्मॉल वर्ल्ड मोशन वीडियो प्रतियोगिता। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रतिभागी माइक्रोस्कोप के माध्यम से खींची गई तस्वीरों को प्रस्तुत कर सकते हैं। वीडियो प्रतियोगिता में माइक्रोस्कोप के माध्यम से ली गई कोई भी फ़िल्म या डिजिटल टाइम लैप्स फोटोग्राफी जमा की जा सकती है। दोनों श्रेणियों में विजेता को पुरस्कार के रूप में 3,000 अमरीकी डालर और दो उपविजेताओं को 2,000 अमरीकी डॉलर और 1,000 डॉलर मिलेंगे।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

BIEA इंटरनेशनल स्टेम कॉन्टेस्ट

ब्रिटिश इंटरनेशनल एजुकेशन एसोसिएशन (BIEA) द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में छात्र "रीपैक टू रिस्टोर द वर्ल्ड" के विषय पर अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं। छात्र 5 सदस्यों तक की टीम में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को अपने जमा किये गए रिपोर्ट में बताना होगा कि प्लास्टिक का उपयोग किए बिना भोजन को आसानी से कैसे पैक किया जा सकता है। विजेता टीम को पुरस्कार में 1,000 पाउंड प्राप्त होंगे और अलग अलग आयु वर्गों के विजेता प्रमाणपत्र प्राप्त करेंगे।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

वॉटर फिल्म प्राइज

प्रतिभागी पानी के महत्व को दर्शाते हुए 2 मिनट तक की एक लघु फ़िल्म जमा कर सकते हैं। जमा किये गए फ़िल्म लोगों को पानी के मुद्दों पर शिक्षित और पानी बचाने के लिए प्रेरित करने चाहिए। प्रविष्टियाँ दो श्रेणियों में प्रस्तुत की जा सकती हैं - युवा पुरस्कार (10-18 वर्ष) और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार (18 वर्ष से अधिक)। युवा पुरस्कार श्रेणी में विजेता को 5,000 कैनेडियन डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता को 10,000 कैनेडियन डॉलर प्राप्त होंगे।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

  • योग्यता: 10 साल से ऊपर
  • समय सीमा: 30 अप्रैल
  • लिंक: bit.ly/waterfilmguide
  • न्यूयॉर्क फ़िल्म अकैडेमी फ़िल्ममेकिंग गाइड: bit.ly/filmproductionguide
  • वीडियो प्रोडक्शन गाइड: bit.ly/videoguidebook

वैल्यूइंग आवर कम्यूनिटी फोटोग्राफी कांटेस्ट

इस प्रतियोगिता का विषय है - "हमारे समुदायों, शहरों और क्षेत्रों के मूल्य निर्धारण"। छात्र दिए गए विषय पर अधिकतम पांच तस्वीरें जमा कर सकते हैं। छात्रों को तस्वीरों के साथ 100 शब्दों का एक शीर्षक भी जमा करना होगा। विजेताओं को प्रमाण पत्र प्राप्त होंगे और चयनित तस्वीरें संयुक्त राष्ट्र के हैबिटैट प्रकाशन में चित्रित की जाएंगी।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

चारपक मास्टर्स स्कॉलरशिप

यह छात्रवृत्ति फ्रांस में एक से दो साल तक किसी भी क्षेत्र में स्नातकोत्तर की पढ़ाई करने में सहयोग करेगी। आवेदन दे रहे छात्रों की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन, स्टेटमेंट ऑफ पर्पस और सीवी के साथ एक फ्रांसीसी उच्च शिक्षा संस्थान से स्वीकृति पत्र प्रस्तुत करना होगा। चयनित छात्रों को 700 यूरो का मासिक वेतन और 5000 यूरो तक की ट्यूशन फ़ीस मिलेगी।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

  • योग्यता: कॉलेज के छात्र
  • समय सीमा: 09 अप्रैल
  • लिंक: bit.ly/charpakmastersscholarship
  • एम्आईटी एस्से राइटिंग गाइड: bit.ly/mitessayguide
  • स्टैनफोर्ड रिज्यूमे एंड कवर लेटर गाइड: bit.ly/resumeprep2

आयन रैंड एंथम राइटिंग कॉम्पिटिशन

छात्र लेखिका आयन रैंड के उपन्यास 'एंथम' पर आधारित तीन विषयों में से किसी एक पर निबंध प्रस्तुत कर सकते हैं। जमा किये गए निबंध 600 - 1200 शब्दों के बीच होने चाहिए। प्रविष्टियां 'एंथम' उपन्यास के दार्शनिक अर्थ को समझाने में सक्षम होनी चाहिए। विजेता को पुरस्कार में 2,000 अमरीकी डॉलर और दो उपविजेताओं को 250 अमरीकी डॉलर और 100 अमरीकी डॉलर प्राप्त होंगे।

अन्य डिटेल्स और तैयारी की सामग्री:

आपके बच्चे भी बनेंगे चैंपियन, रास्ता है यहां-5

आपके बच्चे भी बनेंगे चैंपियन, रास्ता है यहां-4