मंत्री के बाद अब RJD विधायक पर IT की रेड:सुबह से ही उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर चल रही सर्चिंग

पटना4 महीने पहले

बिहार में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के निशाने पर आरजेडी के नेता आ गए हैं। सुबह सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के कई ठिकानों पर रेड के बाद अब इनकम टैक्स ने रोहतास जिले में डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल पर छापा मारा है। यह कार्रवाई रात में की गई है।

गुरुवार सुबह समीर महासेठ के पटना आवास सहित कंस्ट्रक्शन कंपनी पर छापेमारी की गई। मंत्री समीर कुमार महासेठ घर में ही मौजूद रहे। आईटी की टीम खाना, पानी लेकर कार्रवाई करने पहुंची है। पानी की बोतल और खाना लेकर टीम अंदर जाती दिखी है। बता दें कि समीर महासेठ RJD कोटे से नीतीश कैबिनेट में मंत्री हैं। इनका पुराना व्यवसायिक काम भी रहा है। इनके पिता भी विधायक थे। समीर महासेठ एमएलसी भी रह चुके हैं।

उद्योग मंत्री समीर महासेठ के ठिकानों पर छापेमारी पर डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने कहा कि 2024 तक यह चलता रहेगा। झारखंड में देख रहे हैं ना। हेमंत सोरेन के साथ क्या हो रहा है। भाजपा को डर है।

उद्योग मंत्री और उनके रिश्तेदारों के साथ ही साकार कंस्ट्रक्शन के सभी डायरेक्टर के कुल 5 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। पटना में साकार कंस्ट्रक्शन की तरफ से एम्स के आगे एक्वा सिटी नाम से एक प्रोजेक्ट भी चल रहा है।

उद्योग मंत्री बोले- उम्मीद है कि न्याय संगत होगी कार्रवाई
कार्रवाई को लेकर उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने कहा कि मेरे रिश्तेदार के घर पर आईटी की रेड पड़ी है। उम्मीद करते हैं कि कार्रवाई न्याय संगत होगी। मैं भी देखने आया था कि क्या कार्रवाई चल रही है।

बोरिंग रोड स्थित मंत्री के आवास पर आईटी ने दबिश दी है।
बोरिंग रोड स्थित मंत्री के आवास पर आईटी ने दबिश दी है।

यहां चल रही है रेड

  • बोरिंग रोड में समीर महासेठ का घर
  • आर ब्लॉक में आम्रपाली कैफे स्थित ऑफिस
  • कैफे वाली कैंपस में ही साकार कंस्ट्रक्शन, इसमें समीर महासेठ का साला पार्टनर है
आईटी टीम के लिए बोतल बंद पानी और खाना लेकर जाते स्टाफ।
आईटी टीम के लिए बोतल बंद पानी और खाना लेकर जाते स्टाफ।

रात में पड़ी फतेह बहादुर सिंह के यहां रेड

रोहतास जिले के डेहरी के राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के होटल पर गुरुवार रात छापेमारी चल रही है। देर शाम विधायक के डेहरी स्थित होटल बुद्धा बिहार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और हलचल शुरू हो गई। तीन लग्जरी वाहनों में इनकम टैक्स के अधिकारी होटल के अंदर प्रवेश किए। होटल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने जैसे ही सादे कपड़ों में आए, इनकम टैक्स के अधिकारियों से उनका परिचय पूछा तो अधिकारियों ने कहा कि हम इनकम टैक्स पटना से आए हैं। इतना सुनने के बाद होटल कर्मी भी सकते में आ गए और इनकम टैक्स अधिकारियों ने ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी।
बिहार सरकार में पहले भी मंत्री रह चुके हैं समीर महासेठ
राजद कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने हैं. वह इससे पहले भी बिहार सरकार में मंत्री रह चुके हैं।1977 से राजनीति में एक्टिव महासेठ 2003 से 2009 तक ये बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे हैं। साल 1998 में समीर महासेठ ने आईसीएआर, के डायरेक्टर का पद संभाला। 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य भी रहे हैं। फिर 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे।

फतेह बहादुर पहली बार विधायक

फतेह बहादुर सिंह पहली बार विधायक बने हैं। यह चुनाव से पहले राजद में शामिल हुए और टिकट मिलने के बाद चुनाव जीतने में सफल रहे थे। उन्होंने भाजपा से यह सीट छीनी थीं। बताते हैं कि विधायक का होटल के अलावा अन्य व्यवसाय भी है। विधायक से इस मामले को ले संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया।

सोने की कटोरी और चम्मच वाला ड्रग इंस्पेक्टर:2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, पटना में छापा मारा तो टीम भी चौंक गई

पटना में एक ड्रग इंस्पेक्टर पर निगरानी की टीम ने छापा मारा है। ड्रग इंस्पेक्टर नवीन के घर से कैश और ज्वेलरी मिली है। बताया जा रहा है कि छापेमारी में कई जमीनों के पेपर भी मिले है। टीम की कार्रवाई जारी है। टीम ने सीतामढ़ी में नवीन कुमार को 2 लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद बाद टीम उन्हें सीतामढ़ी से पटना लेकर आई। और उनके पटना आवास पर ये कार्रवाई जारी है। पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करिए