बिहार पंचायत चुनाव में 8वें चरण की सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। 8वें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों की 822 पंचायतों में चुनाव हुआ। इस चरण के 3356 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। वहीं, 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं करने की वजह से ये पद खाली रह गए हैं। इधर, नक्सली बंद का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ा और 61.95% वोटिंग हुई।
सीतामढ़ी में बूथ कैप्चर करने की अफवाह फैल गई। इसके बाद पुलिस ने लोगों को घर में घुसा-घुसा कर पीट दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक बना लिया। मौके पर एसपी ने पहुंच लोगों को शांत कराया। रीगा प्रखंड के इमली बाजार गांव में घर के बरामदे पर बैठे दो भाइयों को पुलिस ने खदेड़ कर पीटा। पुलिस के डर से दोनों युवक छत पर भाग गए। पुलिस घर में घुसकर छत पर चढ़ी और वहां भी डंडे बरसाने लगे जिसके डर से एक युवक छत से कूद गया।
नवादा की लोहार पुरा ग्राम पंचायत के बूथ नंबर 221 पर बोगस वोट देने के लिए कब्जा करने लोहरपुरा के मतदाताओं और वास्तविक मत देने आए मतदाताओं के बीच झड़प हो गई,जो बाद में रोड़ेबाजी में बदल गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को खदेड़ा। वहीं, नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने तीन दिन की बंदी का ऐलान किया था। उन्होंने इसे नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। लेकिन, बुधवार को वोटर्स में काफी उत्साह दिखा।
92 हजार 376 उम्मीदवार मैदान में
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक कुल 92 हजार 376 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में कुल 66 लाख 55 हजार 233 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 31 लाख 52 हजार 763 महिला मतदाता जबकि 35 लाख 2 हजार 260 पुरुष मतदाता हैं। इस चरण में वोटरों के लिए कुल 11 हजार 527 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
आठवें चरण में कुल पदों की संख्या 25 हजार 561 है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य पद की संख्या 11 हजार 173 है। ग्राम पंचायत मुखिया के 1135 पद, पंचायत समिति सदस्य के लिए 821, जिला परिषद सदस्य के 124 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 1135 पद और ग्राम कचहरी पंच के 11 हजार 173 पदों के लिए चुनाव होंगे। वहीं, 92 हजार 376 उम्मीदवारों में से 42 हजार 803 पुरुष और 49 हजार 573 महिला उम्मीदवार शामिल हैं।
मतदान अपडेट्स...
गया में नक्सली बंदी नहीं मानने पर अंजाम भुगतने की दी थी धमकी
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 से 25 नवंबर तक बंद का ऐलान किया। नक्सली अपने शीर्ष नेता प्रशांत बोस व उनकी पत्नी के अलावा अन्य छह साथियों की रिहाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने बंद में शामिल नहीं होने वालों को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है। पंचायत चुनाव के विरोध में नक्सलियों ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जगह-जगह IED और लैंड माइंस बिछाने की सूचना है। इसके कारण कई बूथ भी बदले भी गए। लेकिन, बुधवार को गया में नक्सली बंदी के बावजूद वोटिंग करने वालों का उत्साह दिखा।
3356 पदों पर निर्विरोध हो चुका है निर्वाचन
8वें चरण की सीटों पर 3356 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 148, पंचायत समिति सदस्य के 3, ग्राम कचहरी सरपंच के 2, मुखिया के 1 और ग्राम कचहरी पंच के 3202 पद शामिल हैं। इस चरण के 166 पद खाली रह गए हैं। इसकी वजह ये है कि इन 166 पदों पर किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया है। इनमें 4 ग्राम पंचायत सदस्य के, 1 पंचायत समिति सदस्य और 161 ग्राम कचहरी सदस्य के पद शामिल हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.