पटना के मनेर स्थित 2 घाटों पर बालू माफिया के बीच शनिवार की देर शाम जमकर गोलीबारी हुई। लगभग 2 घंटों से अधिक चली इस गोलीबारी में एक मजदूर के पेट में गोली लगी। वह बुरी तरह घायल हो गया ।
घटना के बाद बालू घाट इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मजदूर जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। कई ने नाव में छिपकर जान बचाई। दानापुर एसपी ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है ।
100 राउंड फायरिंग
मनेर थाना क्षेत्र के सोनम मडवा घाट एवं 84 घाट पर रंगदारी को लेकर दो बालू माफिया के बीच जमकर गोलीबारी हुई। ग्रामीणों ने बताया कि 2 घंटे तक हुई इस गोलीबारी में 100 राउंड से अधिक गोलियां चलने की सूचना है। ग्रामीणों का यह मानना है कि सरकार के बालू बंदी निर्देश के बावजूद इन घाटों पर प्रतिदिन लाखों रुपए की बालू की चोरी होती रही है। शनिवार को बालू माफिया के बीच रंगदारी को लेकर बात इतनी बढ़ गई थी कि फायरिंग शुरू हो गई।
घायल मजदूर मनेर से पटना रेफर
ग्रामीणों ने बताया कि गोलीबारी की इस घटना में चंपारण के एक मजदूर के पेट में गोली लगी। स्थानीय लोग उसे रामपुर दियारा स्थित एक चिकित्सक के पास ले गए। चिकित्सक ने अधिक खून बह जाने के कारण इलाज करने से इनकार कर दिया। बेहतर इलाज के लिए पटना ले जाने को कहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.