लालू सिंगापुर में बैठे देख रहे तेजस्वी का डांस:पटना में हुई शादी में ऑनलाइन शामिल हुए,10 फरवरी को हो सकती है वतन वापसी

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर में ही हैं। चर्चा है कि 10 फरवरी तक अपने वतन लौट सकते हैं। इस बीच आज लालू का एक वीडियो सामने आया है। इसमें लालू हाफ पैंट में सोफे पर बैठे हैं। वो राजद के एमएलसी सुनील सिंह के बेटे की शादी को ऑनलाइन अटैंड करते दिख रहे हैं।

सुनील सिंह ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है। लिखा है, ‘ये तो महज संयोग की बात है कि मेरे बेटे की शादी में स्वास्थ्य कारणों से राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चाहते हुए भी उपस्थित नहीं हो पाए। इसका मलाल मेरे समस्त परिवार को रहा। लेकिन, मुझे असीम सौभाग्य प्राप्त हुआ कि मेरे पुत्र की शादी के प्रत्येक विधि व्यवहार को बहुत बारीकी से सिंगापुर से ही ऑनलाइन देखकर अपनी मौजूदगी का एहसास कराते रहे।

उनके अपनापन, उदारत एवं सह्रदयता को कोई कैसे भूल सकता है। इसकी बानगी अपने मित्रों के दर्शनार्थ पोस्ट कर रहा हूं। देश में बेटियों की आइकॉन बन चुकीं रोहिणी आचार्य के प्रति आभार करता हूं, जिन्होंने मुझे यह वीडियो भेजा है।'

सुनील सिंह का फेसबुक पोस्ट।
सुनील सिंह का फेसबुक पोस्ट।

पूर्व राजद सांसद भी लालू से मिले, बताई वापसी की तारीख

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 10 फरवरी को सिंगापुर से दिल्ली लौटेंगे। ये जानकारी आरजेडी के पूर्व सांसद मो. अली अशरफ फातमी ने ओसामा जाकारिया के ट्वीट को रिट्वीट करके दी। अली अशरफ फातमी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज लालू यादव से सिंगापुर में करीब तीन घंटे तक मुलाकात की।

इस दौरान उनकी बड़ी बेटी और राज्य सभा सांसद बहन मीसा भारती और रोहिणी आचार्या भी साथ में मौजूद रहीं। उन्होंने लालू प्रसाद सहित उनकी बेटियों मीसा भारती और किडनी डोनेट करने वाली रोहिणी आचार्या के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर डाली है।

तस्वीर में लालू प्रसाद और रोहिणी आचार्या दोनों ऑपरेशन के बाद स्वस्थ दिख रहे हैं। लालू प्रसाद हाफ सफेद शर्ट पहने हुए हैं और रोहिणी आचार्या भी सफेद कुर्ती में हैं। लालू प्रसाद के चेहरे पर चमक भी दिख रही है। बता दें कि लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के परिवार में जल्द खुशियां आने वाली हैं।

लालू प्रसाद दादा और राबड़ी देवी दादी बनने वाली हैं। उनके बेटे बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मार्च तक पापा बनने वाले हैं। इसलिए सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह दूसरी खुशी का समय है। लालू प्रसाद किडनी सहित की बीमारियों से ग्रस्त हैं, इसलिए उनके तमाम शुभचिंतक डरे हुए थे। लेकिन सभी की दुआओं और बेहतर इलाज से लालू प्रसाद स्वस्थ्य हैं।

10 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो दिल्ली लौट सकते हैं।
10 फरवरी को आरजेडी सुप्रीमो दिल्ली लौट सकते हैं।
सिंगापुर में परिवार के साथ लालू यादव और आरजेडी नेता।
सिंगापुर में परिवार के साथ लालू यादव और आरजेडी नेता।

विनोद जायसवाल भी मिले थे, कहा था - फरवरी के दूसरे सप्ताह में आएंगे लालू

लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में दो माह पूर्व हुआ है। बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें एक किडनी दिया है। लेकिन लालू प्रसाद लगातार सिंगापुर के डॉक्टरों के संपर्क में हैं।

उनकी पार्टी के एमएलसी विनोद जायसवाल ने भी कुछ सप्ताह पहले उनसे सिंगापुर में मुलाकात की थी और ट्वीट कर कहा था कि ' लालू प्रसाद फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में लोगों के बीच होंगे।' लालू प्रसाद को किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कई तरह की सावधानियां भी रखने की सलाह डॉक्टरों की तरफ से है। उन्हें धूल वाली जगह से बच कर रहना है। परहेज में रहते हुए भोजन करना है।

इससे जुड़ी दूसरी खबरें पढ़ें...

लालू यादव की सेहत में तेजी से सुधार:जल्द राजनीति में हो सकते हैं सक्रिय; फरवरी के दूसरे सप्ताह में सिंगापुर से लौटने की उम्मीद

लालू प्रसाद यादव की सेहत में काफी सुधार है। वे अभी भी सिंगापुर में हैं। सिंगापुर में रविवार को उनसे मिलने के बाद सीवान से आरजेडी के एमएलसी विनोद जायसवाल ने ट्वीट किया है कि ' साथियों अभी-अभी मैं अपने गार्जियन एवम करोड़ों लोगो की शान, बिहार को सब कुछ देने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। वे पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। उनके अंदर एक युवा की तरह जोश दिखा। वे बहुत ही जल्द फरवरी माह के दूसरे सप्ताह में आप सबों के बीच होंगे।' विनोद जायसवाल ने लालू प्रसाद के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

खबरें और भी हैं...