• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • IPS Vikas Vaibhav Said Those Preparing For BPSC, BSSC Competitive Exams Will Be Of Great Help

गुरु रहमान की पुस्तक का विमोचन:आईपीएस विकास वैभव ने कहा- बीपीएससी, बीएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वालों को काफी मदद मिलेगी

पटना2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
गुरु रहमान की पुस्तक का विमोचन करते आईपीएस विकास वैभव - Dainik Bhaskar
गुरु रहमान की पुस्तक का विमोचन करते आईपीएस विकास वैभव

प्रतियोगिता परीक्षा विशेषज्ञ गुरु रहमान की पुस्तक का विमोचन किया गया। आईजी विकास वैभव ने पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा, बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार पुलिस, सिपाही, दरोगा तथा अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को ध्यान में रखकर लिखी गई है। पुस्तक अग्रवाल पब्लिकेशन आगरा से प्रकाशित है।

पुस्तक काफी उपयोगी साबित होगी- विकास वैभव

इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी व आईजी पद पर तैनात विकास वैभव ने कहा कि गुरु एम रहमान प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के मसीहा रहे हैं lकाफी निम्न शुल्क पर गुरु रहमान साहब दरोगा, सिपाही, बीपीएससी तथा यूपीएससी की तैयारी कर आते हैंl अनाथ,असहाय और दिव्यांग छात्र-छात्राओं की तैयारी अपने संस्थान में मुफ्त कराते हैं जिससे काफी संख्या में लोग इस संस्थान से जुड़ जाते हैं l निश्चित रूप से यह पुस्तक प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मील का पत्थर साबित होगी l

निम्न दर पर बाजार में उपलब्ध

गुरु रहमान ने कहा कि काफी मेहनत से इस तरह की पुस्तकें तैयार होती हैं। निश्चित रूप से निम्न दर पर यह बाजार में उपलब्ध है जो छात्रों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी l यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में बाजार में उपलब्ध हैl इस अवसर पर अग्रवाल पब्लिकेशन के बिहार के प्रबंधक अजीत वर्मा, गुरुकुल के निदेशक मुन्ना और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहेl

खबरें और भी हैं...