पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रम में प्रवेश नहीं मिलने पर जीविका दीदियों ने जमकर हंगामा मचाया। मुख्यमंत्री धमदाहा के दमगाड़ा पंचायत पहुंचे थे, जहां ऐन वक्त पर एंट्री नहीं मिलने से दीदियां गुस्सा गईं और ग्रामीणों के साथ मिलकर बवाल मचाना शुरू कर दिया। दीदियां इस कदर नाराज हुईं कि CM नीतीश कुमार पर बरस पड़ीं और कहा- "जनता के वोट से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं और हमलोगों को ही कार्यक्रम में घुसने नहीं दिया जा रहा है।"
एंट्री पास मिलने के बावजूद अंदर नहीं जाने दिया गया
दमगाड़ा में जीविका दीदियों को एंट्री पास मिलने के बावजूद अंदर नहीं जाने दिया गया तो वह भड़क गईं। कार्यक्रम में कुछ दीदियों की अंदर इंट्री हो गई थी लेकिन करीब 50 की संख्या में जीविका दीदियां बाहर ही खड़ीं थी। उन्हें अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। जीविका दीदी चांदनी देवी ने कहा कि हमलोगों को बुलाया गया था। इसके बावजूद नहीं कार्यक्रम में घुसने नहीं दिया गया है। प्रशासन द्वारा बाहर ही रोक दिया गया।
अंदर चल रहा था कार्यक्रम, बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा
CM नीतीश कुमार गुरुवार को दमगाड़ा के गंगा प्रसाद मध्य विद्यालय पहुंचे थे, जहां जीविका दीदियों द्वारा बनाए गए स्टॉल का उन्हें निरीक्षण करना था। इसी दौरान वह अंदर उनसे बातें कर रहे थे और बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। उनका आरोप है कि उन्हें एंट्री पास उपलब्ध कराए जाने सकते बावजूद कार्यक्रम में नहीं जाने दिया गया।
मुखिया-सरपंच के साथ JDU जिलाध्यक्ष को भी नहीं मिली एंट्री
CM के इस कार्यक्रम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। इसके कारण जदयू के जिलाध्यक्ष, दमगाड़ा पंचायत के मुखिया और सरपंच समेत कई नेताओं को भी इंट्री नहीं मिली। इसी कारण से उनके समर्थकों में भी आक्रोश है। कार्यक्रम के बाहर बवाल देखकर ग्रामीणों के साथ जीविका दीदियों को समझाने धमदाहा SDM और SDPO पहुंचे तब जाकर मामला शांत हुआ।
मास्क बनाने वाली दीदियां खुद 'बे'मास्क
पूरे बिहार के लिए मास्क बनाने वाली जीविका दीदियां खुद 'बे'मास्क दिखीं। हंगामे के दौरान एक भी लोग मास्क लगाए नजर नहीं आए। ग्रामीणों ने भी जमकर हंगामा मचाया क्योंकि गांव के कार्यक्रम में ही उन्हें घुसने नहीं दिया गया।
पॉजिटिव- इस समय ग्रह स्थितियां पूर्णतः अनुकूल है। सम्मानजनक स्थितियां बनेंगी। विद्यार्थियों को कैरियर संबंधी किसी समस्या का समाधान मिलने से उत्साह में वृद्धि होगी। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी विजय हासिल...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.