रोहिणी आचार्या ने कहा- मैं और पापा अब ठीक:आपकी दुआओं के लिए शब्द नहीं; पिता लालू को दी है किडनी

पटना4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
ICU से विक्ट्री साइन दिखाती रोहिणी आचार्या।

राजद प्रमुख लालू प्रसाद को अपनी किडनी डोनेट करने वाली उनकी दूसरी नंबर की बेटी रोहिणी आचार्या ने कहा है कि वे अब ठीक हैं और पापा भी ठीक हैं। बता दें कि लालू प्रसाद का किडनी ट्रांसप्लांट 5 दिसंबर को हुआ था और इसी दिन रोहिणी आचार्या का ऑपरेशन भी सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में किया गया था।

तेजस्वी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत है।
तेजस्वी ने फोटो ट्वीट करते हुए लिखा- ऑपरेशन के बाद मेरी प्यारी बहन का आत्मविश्वास अलौकिक,अपूर्व और अद्भुत है।

उस दिन के बाद गुरुवार को रोहिणी ने सोशल मीडिया पर खुद आकर लिखा है- 'मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं। पापा भी ठीक हैं। आप सब की दुआओं के लिए शब्द नहीं हैं। आप सबकी प्रार्थना काम आई है। दिल की गहराईयों में आप सबके प्रति ढ़ेर सारा प्यार और सम्मान है। आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं हैं।' रोहिणी ने फोटो शेयर की है, जिसमें ऑपरेशन के बाद शरीर में लगा पोस्ट-ऑपरेटिव ड्रेनेज मेडिकल बैग भी दिख रहा है।

रोहिणी का विक्ट्री साइन वाला फोटो तेजस्वी ने किया शेयर

रोहिणी ने एक ट्वीट में लिखा है -' मेरे और पापा के लिए इतनी प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं। प्रणाम।' उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा है 'मेरी बहन रोहिणी आचार्या अब अच्छा महसूस कर रही हैं। सभी को धन्यवाद।' तेजस्वी यादव ने साथ में दो फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें अस्पताल मे भर्ती रोहिणी नाश्ता कर रही हैं और विक्ट्री साइन दिखा रही हैं। बाएं हाथ से वह विक्ट्री साइन दिखा रही हैं, उनके दायें हाथ में आईवी लाइन लगी हुई है।

रोहिणी की खूब हो रही तारीफ

रोहिणी ने अस्पताल जाते हुए कार से 5 दिन पहले लिखा था - 'हम हैं राही प्यार के, फिर मिलेंगे चलते-चलते।' तेजस्वी यादव के ट्वीट पर उनके फॉलोवर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ज्यादातर लोग रोहिणी आचार्या की तारीफ कर रहे हैं।