बिहार समेत देश की राजनीति में जिनकी वजह से बड़े-बड़े नेता पानी मांग चुके हैं, उन्हीं लालू यादव की सेहत इस बार पानी के कारण ही बिगड़ी है। उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बताया कि किडनी की बीमारी के कारण दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने उन्हें ज्यादा पानी पीने से रोक दिया है। उन्होंने बताया कि ज्यादा पानी पीने के कारण ही उन्हें इलाज के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया है। राबड़ी देवी मंगलवार को विधान परिषद पहुंची थी, जहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह जानकारी दी।
हाल में लालू प्रसाद 22 नवंबर को पटना आए थे। 23 को बांका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में उनकी पेशी कोर्ट में थी। 24 नवंबर को वे राजद कार्यालय में आयोजित रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और छह टन की लालटेन का लोकार्पण किया था।
जीप चलाते वीडियो किया था अपलोड
अपने अलग अंदाज के लिए मशहूर लालू प्रसाद यादव राजद के कार्यक्रम के बाद जीप चलाते दिखे थे। दिल और किडनी की गंभीर बीमारी के बावजूद उन्होंने अपनी पुरानी जीप चलाई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। उनके इस वीडियो के बाद ट्रोलर्स भी एक्टिव हो गए थे।
जानकारी है कि लालू प्रसाद की सेहत में अब काफी सुधार है, नहीं तो इसकी आशंका बनी हुई थी कि राबड़ी देवी शायद हो विधान मंडल के शीतकालीन सत्र में शामिल हो पाएंगी, लेकिन लालू प्रसाद की सेहत में सुधर की वजह से राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव शीतकालीन सत्र में भाग ले रहे हैं।
इसी साल मिली थी जमानत
चारा घोटाले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू यादव को झारखंड हाईकोर्ट से इसी साल अप्रैल में जमानत मिली थी। उन्हें एक लाख रुपए का मुचलका और 10 लाख रुपए जुर्माना देना पड़ा था। लालू को सवा तीन साल जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। चारा घोटाले से जुड़े एक केस में लालू 23 दिसंबर 2017 को जेल गए थे।
चारा घोटाले के इन 4 मामलों में लालू को सजा सुनाई जा चुकी है
पहला मामला
चाईबासा ट्रेजरी केस
37.7 करोड़ रुपए अवैध निकासी का आरोप
लालू प्रसाद समेत 44 अभियुक्त
मामले में 5 साल की सजा
दूसरा मामला
देवघर ट्रेजरी
84.53 लाख रुपए की अवैध निकासी का आरोप
लालू समेत 38 पर केस
लालू प्रसाद को साढ़े तीन साल की सजा
तीसरा मामला
चाईबासा ट्रेजरी
33.67 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का आरोप
लालू प्रसाद समेत 56 आरोपी
5 साल की सजा
चौथा मामला
दुमका ट्रेजरी
3.13 करोड़ रुपए की अवैध निकासी का मामला
दो अलग-अलग धाराओं में 7-7 साल की सजा
लालू को कब-कब जेल जाना पड़ा?
चारा घोटाले में कब-क्या हुआ?
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.