कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश के कई राज्यों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। पूरे देश में इसका सबसे अधिक असर महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। इस कारण वहां की राज्य सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है। उधर, बिहार और उत्तर प्रदेश से बाहर रह रहे लोगों को पिछले साल हुए लॉकडाउन वाला डर सताने लगा है। वो एक बार फिर से अपने घर लौटने की तैयारी में हैं। रेलवे ने अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सेंट्रल रेलवे ने महाराष्ट्र से बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
7 अप्रैल से शुरू होगी बुकिंग
फिलहाल, इन स्पेशल ट्रेनों को पटना, दरभंगा और गोरखपुर के लिए मुंबई व पुणे से चलाई जाएगी। इस बात की पुष्टि ईस्ट सेंट्रल रेलवे की तरफ से भी कर दी गई है। रेलवे के अनुसार विशेष शुल्क पर पूरी तरह से रिजर्वेशन वाले ट्रेन नंबर 01093 के लिए बुकिंग 7 अप्रैल से शुरू होगी। 01053, 01401, 01091, 01097 ट्रेनों की बुकिंग 8 अप्रैल से होगी। आप कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co से रिजर्वेशन करा सकते हैं। इन विशेष ट्रेनों में केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति है। सफर के दौरान पैसेंजर्स को COVID19 से संबंधित सभी मानदंडों और एसओपी का पालन करना होगा।
देखें स्पेशल ट्रेनों के नाम और लिस्ट
1. मुंबई-गोरखपुर स्पेशल
आने-जाने के क्रम में यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी वाराणसी, मऊ, बेल्थरा रोड, भटनी, देवरिया सदर स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में 2 एसी की एक, 3 एसी की 4, 8 स्लीपर, 7 जनरल कोच होंगे।
2. पुणे-दानापुर स्पेशल
अप और डाउन में यह स्पेशल ट्रेन कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, कोपरगांव, मनमाड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी , पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में 1 एसी-2, 4 एसी-3, 11 स्लीपर, 6 सेकेंड सीटिंग के कोच होंगे।
3. मुंबई-पटना विशेष
इस ट्रेन का ठहराव दादर, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दिया गया है। इसमें 1एसी-2 , 4 एसी-3 टीयर, 8 स्लीपर व 7 सेकेंड सीटिंग के कोच लगे होंगे।
4. मुंबई-गोरखपुर स्पेशल
दादर, कल्याण, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, गोंडा, बस्ती स्टेशनों पर इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव दिया गया है। इसमें 1 एसी-2 टीयर , 4 एसी 3-टीयर, 8 स्लीपर, 7 सेकंड सीटिंग के कोच रहेंगे।
5. मुंबई-दरभंगा सुपरफास्ट विशेष
यह ट्रेन कल्याण, इगतपुरी (केवल 01097 के लिए), नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर स्टेशनों पर रूकेगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.