• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Matric Exam In Bihar Started From Today, Mathematics Exam Will Be Held In Both Shifts At 1525 Centers

बिहार में मैट्रिक EXAM शुरू:पहले दिन की परीक्षा संपन्न; परीक्षा से पहले नवादा, आरा, मुंगेर और खगड़िया में चिट बनाते दिखे थे परीक्षार्थी

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से आयोजित मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू हो गई। सुबह 9:30 बजे से परीक्षा शुरू हुई। पहले दिन गणित की परीक्षा से पहले बच्चे मोबाइल पर पढ़ाई करते दिखे। वहीं,आरा में बच्चे फॉर्मूला का चीट बना रहे थे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) इंटर के बाद अब मैट्रिक एग्जाम में भी देश में रिकॉर्ड बनाने जा रही है। कोरोना काल में सबसे पहले देश में एग्जाम कराकर रिजल्ट जारी करने के लिए लगातार रिकॉर्ड बना दिया। BSEB मैट्रिक परीक्षा में पहले दिन 17 फरवरी को दोनों पालियों में गणित (Mathematics) विषय की परीक्षा होगी। राज्य में 1525 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। एग्जाम में शामिल होने के लिए कुल 16,48,894 विद्यार्थियों ( 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्रों ) ने फॉर्म भरा है।

मुंगेर में परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले पुर्जा बनाते छात्र।
मुंगेर में परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले पुर्जा बनाते छात्र।
एग्जाम सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी।
एग्जाम सेंटर पहुंचे परीक्षार्थी।

सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई परीक्षा

गुरुवार को प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे दोपहर तक और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:45 बजे से शाम 5 बजे तक हुई। प्रत्येक पाली में 15 मिनट का आरंभिक समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया।

पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर फाइनल तैयारी करते स्टूडेंट्स।
पटना में परीक्षा केंद्र के बाहर फाइनल तैयारी करते स्टूडेंट्स।

पहली और दूसरी पाली का अलग-अलग सिस्टम

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरे हुए 16,48,894 विद्यार्थियों में कुल 8,27,288 विद्यार्थी ( 4,04,207 छात्राएं एवं 4,23,081 छात्र ) पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसी प्रकार कुल 8,21,606 विद्यार्थी ( 4,02,498 छात्राएं व 4,19,108 छात्र ) पूरे परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2022 के लिए पटना जिला में कुल 74 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां कुल 70,995 विद्यार्थी (36,149 छात्राए एवं 34,846 छात्र ) सम्मिलित होंगे। प्रत्येक जिले में 4-4 मॉडल परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां परीक्षार्थी छात्राएं हैं और इन केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, वीक्षक तथा सुरक्षाकर्मी भी महिलाएं हैं।

मुंगेर में बना आदर्श परीक्षा केंद्र।
मुंगेर में बना आदर्श परीक्षा केंद्र।
खबरें और भी हैं...