पटना के पीएमसीएच में पांच दिनों से चल रही जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है। अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से बैठक होने के बाद हड़ताल खत्म की गई है। बताया गया है कि विभाग ने जूनियर डॉक्टरों की मांग पर विचार करने की बात कही है। जूनियर डॉक्टर एसोशिएसन अस्पताल में अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अड़ा था। पढ़ें पूरी खबर...
पटना के बाढ़ बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर दो गुटों में चली गोली, तीन लोग घायल
पटना के बाढ़ बस स्टैंड में वर्चस्व को लेकर और एजेंटी वसूली को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। घटना में 3 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार वासुवाली निवासी राजकुमार मुखिया एवं ललन कुमार के बीच वर्चस्व को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा था। इसी को लेकर दोनों तरफ से सोमवार की सुबह जमकर गोलीबारी हुई, इसमें बासुबली निवासी सौरभ कुमार सहित तीन लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर...
पटना में 5 अपराधी गिरफ्तार
पटना पुलिस ने कुख्यात गोपी ठाकुर और उसके गैंग को पकड़ा है। कुल 5 अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं। इन्हीं अपराधियों ने बुद्धा कॉलोनी में लूट के दरम्यान ऑयल ट्रेडर नटवर अग्रवाल को गोली मारी थी। SSP ने दावा किया है कि इन अपराधियों के पकड़े जाने से कुल 6 आपराधिक मामलों का खुलासा हुआ है। पढ़ें पूरी खबर...
समस्तीपुर में मोबाइल टावर कंपनी के स्टाफ को मारी गोली, हालत गंभीर
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया गांव में बदमाशों ने मोबाइल टावर कंपनी में कार्य करने वाले एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक को गंभीर स्थिति में डीएमसीएच रेफर किया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। युवक को पेट में एक गोली लगी है। बदमाशों की संख्या 3 बताई गई है जो एक बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश उसी बाइक से फरार हो गए। पूरी खबर यहां पढ़ें...
आरा में हादसा, युवक की मौत
भोजपुर में कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के इटहना मोड़ के समीप रविवार को बेलगाम ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा जख्मी हो गया। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मृत किशोर की पहचान बड़हरा थाना क्षेत्र के फरहदा गांव निवासी मुन्ना राम का 17 वर्षीय पुत्र अनुभव कुमार के रूप में हुई। जबकि जख्मी उसी गांव के निवासी रविंदर राम का 17 वर्षीय पुत्र एवं उसका का चचेरा भाई आनंद कुमार है। पूरी खबर यहां पढ़ें...
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.