मुखिया फेम रह चुकीं और राजद के टिकट पर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ चुकीं सोशल एक्टिविस्ट रितु जायसवाल ने सोशल मीडिया पर सोनबरसा प्रखंड के बीडीओ के खिलाफ लिखा है। यह पोस्ट उन्होंने सोनबरसा में BDO के घर पर चल रही पार्टी में एक व्यक्ति को गोली लगने के बाद लिखा है। पोस्ट के जरिए रितु जायसवाल ने कई सवाल उठाए हैं और बीडीओ के अल्कोहल टेस्ट की मांग की है। पोस्ट में उन्होंने भ्रष्ट गैर कानूनी कार्यों में संलिप्त ऐसे सरकारी कर्मियों को बचा कर मनोबल बढ़ाने का आरोप मुख्यमंत्री पर लगाया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द संज्ञान लेने की अपील की है। रितु जायसवाल RJD के प्रदेश प्रवक्ता हैं।
BDO के आवास पर कौन सी पार्टी चल रही थी?
पोस्ट में रितु जायसवाल ने कहा है कि 'हमारे सोनबरसा प्रखंड के सत्ता संरक्षित बीडीओ ओमप्रकाश की नई करतूत सामने आई है। उनके आवास पर अपराधियों के साथ पार्टी मनाई जा रही थी। वहीं किसी को गोली भी मार दी जाती है। ये वही बीडीओ हैं जिसने मुझ पर और मेरे पति पर पंचायत चुनाव के दौरान 2000 रुपए छीनने का मुकदमा किया था। उस दिन भी ये व्यक्ति जब मेरे पंचायत में आया था तो शराब के नशे में धुत था, जिसे चुनाव आयोग ने जिला बदर किया था, चुनाव के बाद कैसे बिहार सरकार ने ऐसे घटिया सरकारी कर्मी को दोबारा पदभार सौंप दिया? वहां पार्टी चल रही थी और गोली भी चली तो क्या मौजूद लोगों का अल्कोहल टेस्ट हुआ? ये व्यक्ति पिछले 6 साल से एक ही जिले में रह कर भ्रष्टाचार का अपना एक सिंडिकेट चला रहा है जिसके तार दूर-दूर तक फैले हैं। ऐसे भ्रष्ट और गैरकानूनी कार्यों में संलिप्त सरकारी कर्मियों को बचा कर आप इनका मनोबल और बढ़ा रहे हैं मुख्यमंत्री जी। जल्द से जल्द संज्ञान लीजिये। ये लोग सिस्टम को दीमक की तरह अंदर ही अंदर खोखला करते जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी का समाज सुधार उनके नाक के नीचे ही खत्म हो जाता है। '
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.