नालंदा एसिड अटैक केस में बड़ा खुलासा हुआ है। युवती के चेहरे पर एसिड फेंकने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका 7 साल पुराना प्रेमी ही था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस प्रेमी ने यह साजिश इसलिए रची क्योंकि दूसरा कोई उसकी प्रेमिका से शादी के लिए तैयार न हो। एसिड अटैक के कुछ देर पहले प्रेमी-प्रेमिका साथ में ही टहलते हुए नजर आए थे। इसलिए पुलिस ने प्रेमिका की मिलीभगत के एंगल की भी जांच कर रही है। पुलिस ने प्रेमी समेत 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर DSP डॉ. शिब्ली नोमानी ने बताया- 'एसिड अटैक केस में कुछ चौंकाने वाली बात सामने आई है। जिस दिन यह घटना हुई थी, उस समय यह केस ब्लाइंड था। पीड़िता की बहन अज्ञात युवक के बारे में बता रही थी, जबकि दूसरे दिन पीड़िता ने एक मीटर रीडर पर आरोप लगाया था। जांच के दौरान पता चला कि युवती के प्रेमी ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है। प्रेमी की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र श्रृंगार हॉट मोहल्ला निवासी साजन कुमार के रूप में हुई है।'
उन्होंने बताया- 'पूछताछ के दौरान साजन ने खुलासा किया कि पिछले 7 साल से दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजन शादी से इनकार कर रहे थे। इसी कारण मैंने ने यह फैसला किया कि यदि एसिड से शरीर के कुछ भाग को जला दिया जाए तो कोई दूसरा लड़का शादी नहीं करेगा। ऐसे में वह युवती से शादी के लिए तैयार हो जाएगा और परिजन भी आसानी से मान जाएंगे। इसके बाद 18 अगस्त को साजन ने अपने तीन फुफेरे भाई समेत 4 युवकों को पटना के आलमगज से बुलाया और घटना को अंजाम दिलवाया।'
घटना के दिन साजन स्वयं युवती के साथ घूम रहा था। पुलिसिया पूछताछ में साजन ने खुलासा किया कि युवती जब अपनी बहन के साथ घर से बाहर निकली तो हमने दो भाइयों को उसके पीछे लगा दिया। इसके बाद वो दोनों पीछे से आए और युवती पर एसिड फेंके दिया। दोनों पूर्व में 2017 में घर से भागे भी थे। मगर पारिवारिक दबाव के कारण लौट कर आ गए थे। पुलिस ने साजन की निशानदेही पर आलमगंज थाना इलाके के गुड़ की मंडी निवासी छोटू कुमार, पनानी मंदिर निवासी रवि कुमार, रवि पांडेय और चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.