कोरोना संक्रमितों की मौत का आकड़ा गुरुवार को 8 हो गया। इनमें से चार ने पटना AIIMS जबकि 4 ने PMCH में दम तोड़ दिया। पटना AIIMS के मृतकों में तीन महिलाएं, जिनकी उम्र 41, 45 और 71 वर्ष हैं। वहीं, पूर्वी चंपारण के रहने वाले 74 साल के एक व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। इधर, पटना मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में मृतकों में औरंगाबाद की रहने वाली 30 साल की महिला के साथ नवादा, आरा और वेस्ट बंगाल के संक्रमित शामिल हैं।
वहीं, बिहार में गुरुवार को 3475 सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब एक्टिव केस 26,673 हो गया है। पटना में जांच कराने वाले अन्य जिलों के 283 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पटना जिले में नए मामलों की संख्या 727 है जिससे अब पटना में एक्टिव केस की संख्या 10346 हो गई है। हालांकि देर शाम तक एक्टिव मरीजों के ठीक हाेने से यह आंकड़ा कम हो सकता है।
24 घंटे में 7,554 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
बिहार सरकार जांच से कोरोना को कंट्रोल करने में जुटी है। बुधवार को 5,849 जांच घटा दी गई, जिससे संक्रमण के नए मामले कम हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने 1,48,161 लोगों की जांच कराई है, जिसमें 4,063 नए मामले आए हैं, जबकि 24 घंटे पहले 1,54,010 लोगों की जांच कराई गई थी तब 4551 नए मामले आए थे। जांच की कमी को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि ICMR की नई गाइडलाइन के हिसाब से ही जांच कराई जा रही है। हालांकि, मामले कम आने के बाद भी मौत का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। राज्य में बुधवार को 3 लोगों की मौत हुई है। सुखद स्थिति यह रही कि नए संक्रमितों से अधिक मरीज रिकवर हुए। बीते 24 घंटे में 7,554 लोगों ने कोरोना को मात दी है।
डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी
डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला जारी है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 3 डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक राज्य में 500 से अधिक डॉक्टर संक्रमित हो चुके हैं। पटना में AIIMS और IGIMS के साथ नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) और पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में संक्रमित होने वाले डॉक्टरों की संख्या काफी अधिक है।
पटना में तेजी से कम हुए नए मामले
बिहार में कुल 4,063 नए मामले आए और 7554 ने कोरोना को मात दी है। इससे अब एक्टिव मामलों की संख्या 30481 हो गई है। नए संक्रमण में बिहार देश के शहरों में 19 नंबर पर पहुंच गया है। 15 जनवरी को बिहार 9 वें नंबर पर था। संक्रमण की दर 2.71% है। पटना में सबसे अधिक 999 मामले आए हैं। हालांकि, पटना का आंकड़ा तेजी से कम हुआ है।
नए संक्रमण में दूसरे नंबर पर समस्तीपुर है, जहां 296 और पूर्णिया तीसरे नंबर पर है जहां 218 नए मामले आए हैं। पटना की संक्रमण दर 12.36% है। पटना एम्स में 2 संक्रमितों की मौत हुई है। इसमें एक की उम्र 62 और एक की 56 साल है। मृतकों में एक बक्सर और लखीसराय का रहने वाला था। पटना एम्स में 20 नए संक्रमित भर्ती हुए हैं, कुल भर्ती संक्रमितों की संख्या 70 हो गई है। वहीं एम्स में 24 घंटे में एम्स से 14 डिस्चार्ज हुए हैं। पटना मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भी एक मौत हुई है।
मुजफ्फरपुर में 5 ओमिक्रॉन के केस आए सामने
मुजफ्फरपुर में पांच ओमिक्रॉन के केस सामने आए हैं। इसका खुलासा IGIMS की जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट से हुआ है, लेकिन सिविल सर्जन डॉ. विनय शर्मा को इसकी जानकारी तक नहीं है। इसके बाद भी जिला का स्वास्थ्य विभाग लापरवाह दिख रहा है। अपने स्तर से पता लगाने तक कि कोशिश नहीं कि गई है। यह बड़ी लापरवाही सामने आई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.