पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
आज राजद के नये उपाध्यक्षों की बैठक है। राजद ने श्याम रजक, भूदेव चौधरी और प्रेम कुमार मणि को उपाध्यक्ष बनाया है। तीनों उपाध्यक्ष अपनी-अपनी पार्टी के बागी हैं। माना जा रहा है कि इन उपाध्यक्षों के जरिये राजद एक साथ कई हित साधने की कोशिश करेगा। बानगी के तौर पर नीतीश कुमार के मित्र रहे प्रेम कुमार मणि को ले लीजिए। चर्चा है कि राजद ने इन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष इसलिए बनाया है, ताकि नीतीश के ही तीर से नीतीश पर निशाना साधा जा सके। प्रेम कुमार मणि कोयरी जाति से आते हैं। लव-कुश राजनीति में भी फिट बैठते हैं।
समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार के साथ रहे मणि
मणि समता पार्टी के समय से नीतीश कुमार के साथ रहे और उनकी गिनती जदयू के नीति निर्धारकों में होती थी। नीतीश कुमार ने अपने इस मित्र को विधान परिषद् का सदस्य भी बनवाया, लेकिन 2011 में प्रोसेडिंग चलाकर विधान परिषद् से बाहर का रास्ता भी दिखला दिया। यह नीतीश कुमार की सहमति से हुआ था। पार्टी विरोधी बयान के आरोप में तब प्रेम कुमार मणि ने कहा था कि मेरी जानकारी के अनुसार किसी विषय पर दल के अंदर एक सदस्य का दूसरे सदस्य से भिन्न मत रखना प्रत्येक सदस्य का भारत के संविधान के अंतर्गत मौलिक अधिकार है। इसके लिए किसी को सदन की सदस्यता से अयोग्य करार नहीं किया जा सकता है, लेकिन सारी दलीलें बेकार गईं। बाद में मणि ने राजद की सदस्यता ले ली।
तीनों राजद उपाध्यक्ष अपने-अपने दलों के बागी
अभी राजद ने श्याम रजक, भूदेव चौधरी और प्रेम कुमार मणि को उपाध्यक्ष बनाया है। तीनों उपाध्यक्ष अपनी-अपनी पार्टी के बागी हैं। श्याम रजक और प्रेम कुमार मणि जदयू के बागी हैं और भूदेव चौधरी रालोसपा के बागी। मणि और भूदेव दोनों समता पार्टी से भी जुड़े रहे ।
राजद के नीतिकारों में शामिल हैं प्रेम कुमार मणि
भूदेव चौधरी और श्याम रजक से अलग प्रेम कुमार मणि की पहचान है। वे लेखक- विचारक हैं। कई किताबें लिख चुके हैं। देश की राजनीतिक और उससे अलग घटनाओं पर बेबाक टिप्पणी देने के लिए जाने जाते हैं। इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का घोषणा पत्र तैयार करने से लेकर बाकी पॉलिसी आधारित निर्णयों में जिन नेताओं की बड़ी भूमिका रही, उसमें शिवानंद तिवारी, जगदानंद सिंह के साथ मणि भी शामिल रहे। नीतीश कुमार की सोच को मणि सही से समझते हैं इसलिए राजद ने मणि को उपाध्यक्ष का पद देकर सरकार के खिलाफ रणनीति को तेज करने का फैसला लिया है। मणि ने पद मिलने के बाद कहा कि किसानों के पक्ष में, सांप्रदायिकता के खिलाफ, संवैधानिक मूल्यों के लिए लड़ाई लड़नी है। कार्यकर्ता की तरह काम करेंगे।
पॉजिटिव- आज परिस्थितियां अति अनुकूल है। कार्य आसानी से संपन्न होंगे। आपका अधिकतर ध्यान स्वयं के ऊपर केंद्रित रहेगा। अपने भावी लक्ष्यों के प्रति मेहनत तथा सुनियोजित ढंग से कार्य करने से काफी हद तक सफलत...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.