पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उन राज्यों से बिहार के लोगों के वापस आने की संभावना है। इसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था तैयार रखने का आदेश दिया है। बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की। इसमें सभी जिलों के DM, SP और सिविल सर्जनों ने भाग लिया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हुई इस बैठक में स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।
तीन घंटे तक चली बैठक
लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी DM, SP और सिविल सर्जनों को कई निर्देश दिए। संवाद में आयोजित इस बैठक में CM ने निर्देश दिया कि सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स की कोरोना जांच करवाएं। उनके संपर्क में आने वाले परिजनों की भी जांच करवाएं। अभी पटना, जहानाबाद, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सीवान और सारण जिले में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।
31 मई तक हेल्थ वर्करों की छुट्टी कैंसिल
जांच की संख्या बढ़ाने का आदेश
मुख्यमंत्री ने बैठक में निर्देश दिया कि कोरोना के बढ़ते मामले को ध्यान में रखते हुए पूरे राज्य में अधिक से अधिक टेस्टिंग करें। सार्वजनिक आयोजनों में सीमित संख्या में ही लोग शामिल हों। धार्मिक स्थलों, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोग विशेष सतर्कता बरतें और कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें। संक्रमण के कारणों का विश्लेषण करने के साथ ही पिछली बार के अनुभवों के आधार पर रणनीति बनाकर काम करें।
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे
मुख्यमंत्री ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 का अधिक से अधिक टीकाकरण होने से कोरोना संक्रमण का असर कम से कम होगा। राज्य की आबादी अधिक है, आने वाली चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहे। उन्होंने कहा कि AES और जापानी इन्सेफ्लाइटिस बीमारी से बचाव को लेकर भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी रखे। मुख्यमंत्री ने DM, SP और SS को विशेष रूप से अभियान चलाकर लोगों की कोविड-19 जांच कराने का निर्देश दिया। साथ ही अधिकारियों से अपील की कि वे अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग कराएं।
पॉजिटिव- इस समय निवेश जैसे किसी आर्थिक गतिविधि में व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता से भी राहत मिलेगी। घर के बड़े बुजुर्गों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही फायदेमंद तथा सकून दायक रहेगा। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.