• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Patna Liquor Mafia Encounter Latest Updates One Police Constable Injured Near E Central Railway R Block Viral Video

दरोगा की पिटाई का वीडियो:पटना में शराब तस्कर और पुलिसकर्मियों में मुठभेड़, कई राउंड गोलियां चलीं; जान बचाकर भागे पुलिसवाले

पटना3 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दरोगा को पकड़कर पीटते शराब माफिया। - Dainik Bhaskar
दरोगा को पकड़कर पीटते शराब माफिया।
  • वीडियो में दिख रहा है कि माफिया दरोगा को पीट रहे हैं, साथी पुलिसकर्मी मौके से भाग रहे हैं
  • शनिवार सुबह तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक दरोगा को गोली लग गई थी

शनिवार को पटना में रेलवे लाइन के पास शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ का वीडियो रविवार को सामने आया। इसमें आरोपी एक दरोगा को पीटते हुए दिख रहे हैं। एक महिला आती है और वह भी दरोगा को पीटने लगती है। इसके बाद कुछ लोग आकर दरोगा को लेकर चले जाते हैं। पुलिसकर्मी अपनी जान बचाकर भागते देखे जा सकते हैं।

शनिवार सुबह पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के आर ब्लॉक के पास रेलवे लाइन पर शराब माफियाओं और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से कई राउंड गोली भी चली। इसमें दरोगा आशुतोष कुमार राय और एक संदिग्ध सुबोध पासवान को गोली लगी थी। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

गया रूट की ट्रेन से आई थी शराब
झारखंड से शराब गया रूट की ट्रेन में लोड कर मंगवाई गई थी। पटना जंक्शन पहुंचने से पहले ट्रेन आर ब्लॉक के पास आउटर पर रुकी। इसी दौरान शराब माफिया ट्रेन से शराब उतारने लगे। पुलिस को पहले ही गुप्त सूचना मिल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख तस्कर शराब लेकर रेलवे लाइन पर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर तस्करों ने पथराव कर दिया। इसी दौरान एक संदिग्ध पुलिस की पकड़ में आ गया।

पुलिस ने सुबोध पासवान को पकड़ा तो उसे छुड़ाने परिजन और आसपास के लोग जुट गए। स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की और मारपीट हुई। इसके बाद दोनों ओर से गोली चलीं। हालात पर काबू पाने के लिए कई थाने की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। घायल दरोगा को साथी पुलिसकर्मी पहले पीएमसीएच ले गए। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।