पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ऑटो चालकों का अपराधी गैंग! पटना में इस तरह की पहली वारदात थी, जिसे 28-29 नवंबर की आधी रात चिरैयाटांड़ पुल पर अंजाम दिया गया। डेहरी निवासी बैंककर्मी की शिक्षिका पत्नी की लूट के दौरान हत्या में चार अपराधियों के नाम सामने आए। चारों ऑटो चालक हैं। दो को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार भी कर लिया। लूट की साजिश में शामिल शेष दोनों अपराधियों के नाम-पते भी पुलिस के पास हैं। गिरफ्तार दो में से एक अपराधी चांदमारी रोड का रहने वाला है, जिसने पर्स देने में देरी होने पर महिला को गोली मारी थी।
कौन हैं अपराधी
पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को अरेस्ट किया है। वे हैं - पटना के बाइपास का रहने वाला जीशु उर्फ अवधेश कुमार और दूसरा चांदमारी रोड का रहने वाला गौरव कुमार सिंह है। गौरव ने ही महिला को गोली मारी थी। बरामद किया गया पिस्टल इसी के पास था। जिस ऑटो में यह घटना हुई वह पटना सिटी के कचौरी गली के अमन राज का है। उसने ऑटो को चलाने के लिए जिशु उर्फ अवधेश कुमार को दिया था।
कैसे हुई थी घटना
पुलिस के अनुसार ये लोग रात में यात्री की तलाश में पटना जंक्शन से अगमकुआं गए थे। वहां पति-पत्नी को अकेला देख लूट की योजना बन गई। चिरैयाटांड़ पुल आने के बाद इन्होंने शाइना परवीन से पर्स व चेन छीनने की कोशिश की, जिसमें कामयाब नहीं हो सके। शाइना को विरोध करता देख गौरव ने गोली चला दी। कुल दो गोलियां चली। बाद में भागते-भागते भी इन्होने शाइना के पति इमरान आलम का पर्स, एटीएम और डेबिट कार्ड लूट लिया था।
दो की तलाश जारी
पुलिस इस मामले में दो और लोगों की तलाश कर रही है। ये सभी ऑटो ड्राइवर ही हैं। गिरफ्तार हुए दोनों हत्यारों ने पुलिस को बताया है कि इनकी कमाई में कमी हो रही थी, इसलिए लूटपाट पर उतर आये। पुलिस फिलहाल सभी के क्रिमिनल हिस्ट्री को छान रही है।
डेहरी-ऑन-सोन निवासी थे पति-पत्नी
शाइना परवीन डेहरी ऑन सोन में रहती थी और वहीं के रामा रानी जैन बालिका विद्यालय में शिक्षिका थीं। शाइना के पति इमरान आलम बंधन बैंक में पब्लिक रिलेशनशिप आफिसर के पोस्ट पर सीवान के आंदर में पोस्टेड हैं। दोनों मूल रूप से डेहरी ऑन सोन के सदर बाजार के रहने वाले हैं।
पटना में पहले भी पकड़े गए अपराध में लिप्त ऑटो चालक
पॉजिटिव- व्यस्तता के बावजूद आप अपने घर परिवार की खुशियों के लिए भी समय निकालेंगे। घर की देखरेख से संबंधित कुछ गतिविधियां होंगी। इस समय अपनी कार्य क्षमता पर पूर्ण विश्वास रखकर अपनी योजनाओं को कार्य रूप...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.