- Hindi News
- Local
- Bihar
- Ram Nath Kovind Kovind Bihar Visit; President At Harmandir Sahib Gurudwara In Patna City
10 तस्वीरों में देखिए राष्ट्रपति का कार्यक्रम:गुरुद्वारा से पहुंचे महावीर मंदिर, खादी मॉल में चरखा चलाया; पत्नी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदी
तीन दिवसीय बिहार दौरे पर आए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार सुबह पत्नी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। यहां उन्होंने मत्था टेका। इसके बाद वह महावीर मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान हनुमान की पूजा की। इसके बाद स्मृति पार्क और खादी मॉल भी पहुंचे।
खादी मॉल से उन्होंने कपड़ों की खरीदारी की। इस दौरान राष्ट्रपति का काफिला जिन रास्तों से गुजरा, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बैरिकेडिंग के बाहर लोगों की भीड़ भी लगी रही जो मोबाइल से उनके काफिले का वीडियो बनाती नजर आई।
खादी मॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने चरखा चलाया।
राष्ट्रपति पत्नी और बेटी के साथ पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचे।
पटना सिटी स्थित हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति ने मत्था टेका।
राष्ट्रपति के काफिले को देखने के लिए सड़क किनारे जुटी लोगों की भीड़।
महावीर मंदिर में राष्ट्रपति को राम मंदिर का स्मृति चिन्ह दिया गया।
खादी मॉल में राष्ट्रपति।
राष्ट्रपति के काफिले को देखने के लिए सड़क किनारे जुटी भीड़ ने वीडियो बनाया।
राष्ट्रपति ने मॉल में महात्मा गांधी की प्रतिमा को खादी की माला पहनाई।
राष्ट्रपति ने अपने लिए 3 कुर्ता और 2 पायजामा और पत्नी व बेटी के लिए सिल्क की साड़ियां खरीदी।