• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • RCP Singh In Patna, Then Upendra Went To Jehanabad, The Dispute Between The Two Leaders In JDU Is At Its Peak, Want To Maintain Distance From Each Other

RCP सिंह पटना में, उपेंद्र चले जहानाबाद:केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे सिंह, स्वागत में पोस्टर से पटा पटना, कुशवाहा बोले- मुझे कार्यक्रम में आने का बुलावा नहीं मिला

पटना2 वर्ष पहले
RCP सिंह और उपेंद्र कुशवाहा का विवाद अब बढ़ता जा रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा और RCP सिंह के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। सोमवार को RCP सिंह केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं। वहीं, उपेंद्र कुशवाहा पटना छोड़कर जहानाबाद निकल गए। कुशवाहा अपनी बिहार यात्रा के चौथे चरण में जहानाबाद गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने मीडिया से कहा, 'मुझे जानकारी नहीं है कि RCP सिंह पटना पहुंच रहे हैं। पार्टी कार्यालय की तरफ से आयोजित स्वागत समारोह में आने का कोई निमंत्रण नहीं दिया गया है। ऐसे में पहले से तय जहानाबाद-औरंगाबाद की बिहार यात्रा पर जा रहे हैं।'

इधर, पटना में RCP सिंह के स्वागत की भव्य तैयारी की गई है। पटना को पोस्टर बैनर से पाट दिया गया है। घोड़े-हाथी-ऊंट पटना पहुंच चुके हैं। RCP सिंह के समर्थक उनके स्वागत में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। पोस्टर में नीतीश कुमार, RCP सिंह और छोटे अवतार में ललन सिंह की तस्वीर है, लेकिन उपेंद्र कुशवाहा पूरी तरह से गायब हैं।

RCP सिंह के पटना पहुंचने से पहले ही उपेंद्र कुशवाहा का जहानाबाद जाना साफ संकेत दे रहा है कि JDU में इन दो दिग्गज नेताओं के बीच कुछ भी ठीक नहीं है और यह आपस में डिस्टेंस कायम कर रहे हैं।

RCP सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर।
RCP सिंह के स्वागत में लगे पोस्टर।

सभी RCP सिंह के स्वागत में नहीं पहुंच सकते: उपेंद्र

उपेंद्र कुशवाहा ने जहानाबाद जाने से पहले कहा- 'यदि केंद्रीय मंत्री RCP सिंह पटना पहुंच रहे हैं तो हर कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए पहुंचे, यह जरूरी नहीं है। JDU में 50 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता हैं और सभी उनके स्वागत में पहुंच नहीं सकते हैं। यह एक कार्यक्रम जैसा है और उनका उस कार्यक्रम में स्वागत किया जा रहा है। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। मेरा कार्यक्रम पहले से तय है, इसलिए मैं जहानाबाद जा रहा हूं'।

खबरें और भी हैं...