कोरोना से बचाव का वैक्सीनेशन कराने जा रहे हैं तो एक बात याद रखिएगा, आपको किस कंपनी की वैक्सीन दी जा रही है। पहला डोज जिस कंपनी की वैक्सीन का लिया है, 28 दिन बाद दूसरा डोज भी उसी का लेना होगा। हालांकि वैक्सीनेटर इसकी इंट्री करेंगे लेकिन आपको भी इसका ध्यान रखना होगा। कोरोना के वैक्सीनेशन का दूसरा डोज 28 दिन के अंदर काफी सावधानी के साथ दिया जाएगा। इसे लेकर वैक्सीनेटरों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कोरोना की दो वैक्सीन बिहार में आई है और दोनों का डोज आपस में न मिले इसे लेकर वैक्सीनेटरों को विशेष रूप से बताया जा रहा है।
प्रशिक्षण के दौरान यह बताया गया
राज्य स्वास्थ्य समिति ने वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षण के दौरान बताया है कि टीकाकरण के दौरान पहला डोज अगर कोविशील्ड का दिया गया है तो 28 दिन के अंदर दूसरा डोज भी कोविशील्ड का दिया जाएगा। अगर किसी को पहला डोज कोवैक्सीन का दिया गया तो दूसरा डोज भी वही दिया जाएगा। कोविशील्ड के प्रत्येक वॉयल में 10 डोज है, यानी इसके एक वॉयल से 10 लोगों का वैक्सीनेशन होगा। कोवैक्सीन की प्रत्येक वॉयल 20 डोज हैं।
पटना में 16 जनवरी को 17 वैक्सीन सेंटर पर होगा वैक्सीनेशन
पटना के DM डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने गुरुवार को वैक्सीनेशन को लेकर बैठक की जिसमें अधिकारियों को जवाबदेही तय की है। DM ने बताया कि 16 जनवरी को 17 स्थलों पर कोविड टीकाकरण के कार्य का शुभारंभ किया जाएगा। इसके लिए कोवैक्सीन के 598 वॉयल यानी 11960 डोज तथा कोविशील्ड के 5068 वॉयल यानी 50680 डोज मिले हैं। डीएम का कहना है कि सभी 17 सेंटरों के लिए 17 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें हर टीम में 5 कर्मी को शामिल किया गया है। इसमें एक वैक्सीनेटर, दो वैक्सीनेशन ऑफिसर, एक गार्ड एवं एक डाटा ऑपरेटर शामिल हैं।
पहले दिन यहां लगेगा कोरोना का टीका
वैक्सीन सेंटर की होगी वेबकास्टिंग
जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीन सेंटर पर वेबकास्टिंग की फुलप्रूफ व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए NIC के DIO एवं IT मैनेजर को सभी आवश्यक तकनीकी व्यवस्था करने का दिशा निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारियों को भी आईटी मैनेजर से समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। DM का कहना है कि सेंटर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अनुमंडल पदाधिकारियों को भ्रमण करने का निर्देश दिया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.