बिहार में पक्ष ही बना विपक्ष:सत्तारुढ़ दल के नेता आपस में ही भिडे़ हैं, विपक्ष को कुछ करने की जरूरत नहीं

पटनाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

व्याकुल नहीं होना है...ज्यादा व्याकुल मत होईए...भरे विधानसभा में जब प्रदेश के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने ये बात BJP कोटे के विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा को कही तो उस दिन पूरे दिन विधानसभा की कार्रवाई नहीं चली। विधानसभा अध्यक्ष को सरकार के तरफ से मनाया गया तब कहीं बात बनी थी। उसके बाद से सत्तारुढ दल के नेता आपसे में ही उलझ रहे हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जब बीजेपी विधायक ने कहा कि जनगणना जातीय नहीं गरीबी के आधार पर होनी चाहिए।

इस पर JDU के मंत्री कह रहे थे कि जातीय जनगणना समय की मांग है। इस सर्वे के बाद सभी वर्गों को उसके अधिकार के हिसाब से हक मिलेंगे। विवाद लगातार गहराता जा रहा है। एक दो दिन पहले BJP के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और BJP के MLC नवल किशोर यादव ने आपस में असंसदीय भाषा तक का प्रयोग कर लिया।

हरिभूषण ठाकुर बचौल और नीरज कुमार।
हरिभूषण ठाकुर बचौल और नीरज कुमार।

शराबबंदी को लेकर सबसे ज्यादा भिड़े सत्तारुढ़ नेता
शराबबंदी को लेकर सबसे ज्यादा सत्तारुढ़ नेता आपस में भिड़े हैं। BJP ने बिहार में शराबबंदी कानून को खत्म करने की बात कही। BJP के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि जिस तरह देश में कृषि कानून को वापस ले लिया, बिहार सरकार को उसी तरह शराबबंदी कानून को वापस लेना चाहिए। BJP विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान से JDU सकते में आ गई। JDU के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि BJP शराबबंदी को लेकर सदन में साथ खड़ी रही है। इसके लिए सभी विधायकों ने शपथ ली है।

फिर सवाल कैसे खड़े कर रहे हैं। उन्होने कहा था कि प्रकाश पर्व के दौरान पटना पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका समर्थन करते हुए तारीफ की थी और सभी को साथ देने की बात कही थी। आज BJP के विधायक क्या प्रधानमंत्री की बात को झुठलाना चाहते हैं?

गोपाल मंडल और अजय मंडल ने भी एक-दूसरे पर साधा था निशाना
दो दिन पहले ही भागलपुर से गोपालपुर सीट से विधायक गोपाल मंडल ने अपनी पार्टी JDU के सांसद पर जोरदार हमला किया। उन्होंने भागलपुर से JDU के सांसद अजय मंडल पर कई संगीन आरोप लगाए। इस्लामपुर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गोपाल मंडल ने कहा था कि जो ट्रैक्टर पर दारू भिजवाते हैं और गांजे की खेती करवाते हैं, वे हमारी पार्टी के सांसद हैं। गोपाल मंडल की इस्लामपुर में जिला परिषद सदस्य के पद पर चुनाव लड़ रही हैं।

अपनी पत्नी के समर्थन में वह वोट मांग रहे थे। गोपाल मंडल ने कहा कि चुनाव जीतने के बाद सांसद जी ने एक बार भी जनता को दर्शन नहीं दिए। गोपाल मंडल के इस बयान पर सांसद अजय मंडल की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है। अजय मंडल ने गोपाल मंडल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो खुद जैसा होता है, उसे दुनिया भी वैसी ही नजर आती है।

मंत्री रामसूरत राय।
मंत्री रामसूरत राय।

सीमांचल में घुसपैठ की बात को लेकर भी हुआ था विवाद
दो महीने पहले BJP कोटे से आने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा था कि सीमांचल में बड़ी संख्या में घुसपैठ जारी है। मंदिर, मठ, भूदान की जमीन पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। इस पर JDU नेता गुलाम रसूल बलियावी ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर मंत्री इसका प्रमाण देते हैं, तो JDU धक्का मारकर घुसपैठियों को उस इलाकों से बाहर कर देगी। वहीं, भागलपुर के BJP और JDU के दो विधायक आपस में भिड़ गए।

बिहपुर के BJP विधायक इंजीनियर शैलेंद्र ने गोपालपुर के JDU विधायक गोपाल मंडल पर जान से खतरा होने का आरोप लगया है। जिसके बाद गोपाल मंडल ने शैलेंद्र पर आरोप लगते हुए कहा कि सिक्योरिटी गार्ड लेने के लिए शैलेंद्र ऐसा कह रहे हैं। इंजीनियर शैलेंद्र को बैल बताते हुए उन्होंने कहा था कि जिसमें कोई गुण नहीं है, उसको लोग क्यों मारेगा? खतरा मुझे है, लेकिन मैं लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।

यूपी के CM योगी आदित्यनाथ के बयान पर भी हुई थी बहस
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कुशीनगर में आयोजित एक जनसभा के दौरान दिए गए ‘अब्बाजान’ वाले बयान JDU ने मुखर होकर जवाब दिया था। इस मामले पर JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा था कि किसी भी राजनीतिक दल को संयमित भाषा से कोई भी बात करनी चाहिए। भारत सबका देश है, भले वह हिंदू हो भले मुस्लिम। इस तरह की बातें भारत में नहीं होनी चाहिए।