एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में शिवसेना के नेता संजय राउत, बीएमसी (बृहन्मुंबई महानगर पालिका) की मेयर, बीएमसी के अधिकारी और मुंबई पुलिस कमिश्नर के खिलाफ दो शिकायतें पटना पुलिस को मिली है। एक शिकायत जस्टिस फोर सुशांत नाम के संगठन ने राजीव नगर थाने में शिकायत दी है। वहीं, दूसरी शिकायत हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) पार्टी के प्रवक्ता डॉ दानिश रिजवान ने सचिवालय थाना को ई-मेल किया है।
दानिश रिजवान ने अपने आवेदन में कहा है कि बिहार के होनहार बेटे सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर पटना के राजीव नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई गई थी। स्थानीय सरकार में शामिल सांसद संजय राउत, बीएमसी की मेयर, बीएमसी के अधिकारी और मुंबई पुलिस कमिश्नर के गुंडागर्दी एवं अभद्र व्यवहार के कारण उक्त मामले की जांच नहीं हो पाई।
इनके आचरण से ऐसा लगता है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में कहीं न कहीं इन लोगों का हाथ है। अपने लोगों को बचाने के लिए ये बिहार पुलिस की जांच में अवरोध पैदा कर रहें हैं। अत: आपसे अनुरोध है कि उक्त मामले को लेकर उपरोक्त लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की कृपा करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.