मैं कोई ऐसा गीत गाऊं...गाकर तेजस्वी ने झुमाया:बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है...पर सिंगर अभिजीत से सुर मिलाकर छाए डिप्टी सीएम

पटना/औरंगाबाद4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज अलग ही अंदाज में दिखे। क्रिकेटर और राजनेता के तौर पर तो वो जाने ही जाते हैं, आज उन्होंने मंच से भरी सभा में फिल्मी गाने भी गाए। मौका था औरंगाबाद के देव में आयोजित 'सूर्य महोत्सव 2023' का।

यहां तेजस्वी ने 'बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है....' और 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं...' गाकर सुनाया। वह भी सधे हुए गायक की तरह। तेजस्वी इस दौरान अकेले नहीं थे। उनके साथ थे बॉलीवुड के जाने माने गायक अभिजित भट्टाचार्य।

अभिजित बीते कुछ सालों में अपने हिंदुत्व वादी बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं। लेकिन आज जब मंच पर तेजस्वी के साथ आए तो उन्हें भी अपने सुर में सुर मिलाने को मजबूर कर दिया।

तेजस्वी सफेद रंग के कुरते पर ब्लैक कलर की बंडी में थे। बड़ी बात यह कि तेजस्वी ने अभिजित के साथ सुर में सुर मिला कर इस गाने को पूरा गाया। गाना गाने के क्रम में उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी किया। गायकी के वक्त तेजस्वी और अभिजित का साथ राजद नेता व मंत्री आलोक मेहता ने भी दिया। उन्होंने भी 'तुम दिल की धड़कन में रहते हो...' गाना दोनों के साथ मिलकर गाया। पूरी मस्ती में दोनों के साथ ही सुर-लय और ताल मिलाते दिखे।

'आशिक हूं मैं कातिल भी हूं...' से अभिजित ने की शुरुआत

औरंगाबाद में हर साल 3 दिवसीय देव सूर्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है। इस बार आयोजन के पहले दिन बॉलीवुड गायक अभिजीत भट्टाचार्य गाना गा रहे थे। अभिजित ने 'बादशाह' फिल्म के गाने 'आशिक हूं मैं कातिल भी हूं...' से शुरुआत की। उसके बाद अपने कई चर्चित गाने उन्होंने गाए।

उन्होंने बहुत खूबसूरत हो... बहुत खूबसूरत हो.. गाया। फिर.... मुसाफिर हूं यारों, ना घर है ना ठिकाना,... चांद तारे तोड़ लाऊं सारी दुनिया पर मैं छाऊं...बस इतना सा ख्वाब है... आदि कई गानों की प्रस्तुति दी। लेकिन इस सब के बीच तेजस्वी यादव की आवाज लोगों पर छा गई। आगे देखिए कार्यक्रम की कुछ और तस्वीरें...

महोत्सव का उदघाटन करते तेजस्वी व अन्य नेता।
महोत्सव का उदघाटन करते तेजस्वी व अन्य नेता।
अभिजित के साथ सुर में सुर मिलाते तेजस्वी।
अभिजित के साथ सुर में सुर मिलाते तेजस्वी।
कार्यक्रम में मंच पर बैठे मेहमान।
कार्यक्रम में मंच पर बैठे मेहमान।
संगीत के आयोजन को देखने-सुनने के लिए उमड़ी भीड़।
संगीत के आयोजन को देखने-सुनने के लिए उमड़ी भीड़।

तीन दिवसीय आयोजन का आज पहला दिन

बिहार सरकार के पर्यटन विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय सूर्य महोत्सव का आयोजन किया गया है। पहले दिन अभिजीत भट्टाचार्य व इंडियन आइडल कलाकार पूजा चटर्जी ने अपनी प्रस्तुति दी है। स्थानीय कलाकारों को भी अपनी कला के प्रदर्शन के लिए मौका दिया जा रहा है।

महोत्सव को लेकर देव सूर्य मंदिर को बंगाल के कलाकारों द्वारा भव्य तरीके से सजाया गया है। भव्य और बड़े पंडाल का निर्माण कराया गया है। जिसमें बैठकर लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद ले रहे हैं।

आज इसका उद्घाटन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया। तेजस्वी यादव के कार्यक्रम को लेकर राजद नेताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। राजद नेताओ ने शुक्रवार की शाम ही देव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया था।