पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सोशल मीडिया पर मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, सरकारी अफसरों, कर्मियों और अन्य लोगों के खिलाफ अनाप-शनाप व अभद्र टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है। EOU के इस निर्देश के तुरंत बाद प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली है। तेजस्वी यादव ने सीधे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। EOU की चिट्ठी जारी होने के बाद तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है- '60 घोटालों के सृजनकर्ता नीतीश कुमार भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह, दुर्दांत अपराधियों के संरक्षकर्ता, अनैतिक और अवैध सरकार के कमजोर मुखिया हैं। बिहार पुलिस शराब बेचती है। अपराधियों को बचाती है, निर्दोषों को फंसाती है। CM को चुनौती देता हूं- अब करो इस आदेश के तहत मुझे गिरफ्तार।' तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने दूसरा पोस्ट करते हुए लिखा कि हिटलर के पदचिह्नों पर चल रहे मुख्यमंत्री की ये हैं कारस्तानियां-
आर्थिक अपराध इकाई ने कहा है कि सोशल मीडिया पर अगर किसी व्यक्ति, संस्था या संगठन के द्वारा अभद्र टिप्पणी की जा रही हो, जिससे किसी व्यक्ति की सामाजिक व व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का हनन होता हो या जिससे किसी की छवि धूमिल हो तो उसकी सूचना तत्काल आर्थिक अपराध इकाई को दें। यहां तक कि अगर कोई सरकार की नीतियों को गलत तरीके से दुष्प्रचारित कर रहा हो तो उसकी सूचना भी EOU को देने की बात कही गई है। दोषी व्यक्ति के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
छवि धूमिल, प्रतिष्ठा हनन वाले पोस्ट की दें जानकारी
EOU ने गुरुवार को इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। इसमें विभागीय प्रमुखों को कहा गया है कि उनके खिलाफ या उनके अधीनस्थ अधिकारियों-कर्मियों के खिलाफ सोशल मीडिया पर कोई अभद्र टिप्पणी की जाती है तो उसे सोशल मीडिया का दुरुपयोग मानते हुए कार्रवाई होगी।
सरकारी महकमों से नहीं मिलती हैं शिकायतें
EOU के ADJ नैय्यर हसनैन खान ने कहा कि उन्होंने विभागीय प्रमुखों को पत्र लिखा है। कहा कि आम आदमी सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियों को लेकर जागरूक हैं और वे शिकायतें भी करते हैं, लेकिन सरकारी महकमों से ऐसी शिकायतें प्राप्त नहीं होती हैं। शायद जागरुकता की कमी है। इसको ध्यान में रखकर यह पत्र जारी किया गया है कि अगर किसी के संज्ञान में ऐसी कोई टिप्पणी आती है तो वह EOU में शिकायत कर सकता है।
IT एक्ट के तहत कार्रवाई होगी
जो व्यक्ति इस तरह की टिप्पणी करता है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ IT एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। आर्थिक अपराध इकाई ने इस बाबत सभी विभागों के प्रधान सचिव, सचिव व पुलिस मुख्यालय को भी पत्र जारी किया है।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.