• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • The Body Was Brought To Bettiah Police Line, Police Officers And Jawans Garlanded

बलथर थाना बवाल में शहीद हवलदार को दी गई श्रद्धांजलि:पार्थिव शरीर को लाया गया बेतिया पुलिस लाइन, पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने किया माल्यार्पण

बेतियाएक वर्ष पहले
  • ,

बेतिया के बलथर थाना बवाल में शहीद हुए हवलदार रामजतन राय के पार्थिव शरीर को बेतिया पुलिस लाइन लाया गया। पुलिस पदाधिकारियों और जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। एसपी ने हवलदार के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि दी। वहीं शहीद हवलदार को सलामी दी गई। एसपी के साथ साथ एसडीपीओ सदर सहित तमाम पुलिस पदाधिकारियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि शहीद रामजतन राय मूलरूप से लखीसराय के रहने वाले हैं। वे बलथर के पास ही स्थित पुरुषोत्तमपुर थाना में तैनात थे। वहां रहने की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण बलथर थाना में ही रहते थे। डीजे चालक की मौत से गुस्साई भीड़ ने पीट-पीट कर उनकी हत्या थाने में ही कर दी थी। शहीद हवलदार को ना सिर्फ बुरी तरह पीटा गया था बल्कि ईंट-पत्थर से भीड़ ने बुरी तरह कुचल दिया था। श्रद्धांजलि देने के बाद शहीद हवलदार के शव को उनके घर भेजा गया है। कल सुबह उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।